Hindi Newsधर्म न्यूज़प्रवचनPravachan For service not money but body and mind are necessary

सेवा के लिए धन नहीं, तन-मन जरूरी

  • तुम बिना धन और कीमती वस्तु के भी दूसरों की मदद कर सकते हो। तुम्हारे पास जुबान है, जिससे तुम मीठे शब्द बोलकर किसी के दुखी चेहरे पर मुसकान ला सकते हो। तुम अपने शब्दों की ताकत से किसी के भी टूटे हौसलों को फिर से मजबूत कर सकते हो।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, अश्वनी कुमारTue, 3 Sep 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

महात्मा बुद्ध नगर से दूर एक वन में अपने शिष्यों के साथ बैठकर चर्चा कर रहे थे। आसपास के गांव के लोग भी उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आ रहे थे। बुद्ध उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे थे। तभी एक अत्यंत गरीब व्यक्ति अपने भाग्य को कोसता हुआ उनके पास आया। उसने बुद्ध से कहा,‘भगवन मेरी समस्या का भी समाधान करिए।’ तथागत ने कहा, ‘कहो, तुम्हारी क्या समस्या है? और मैं उसे दूर करने में तुम्हारी क्या सहायता कर सकता हूं?’

उस व्यक्ति ने कहा, ‘प्रभु मेरी बहुत इच्छा है कि मैं लोगों की हर प्रकार से मदद करूं। लेकिन मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पास न तो धन है और न ही कोई कीमती वस्तु, जिससे मैं लोगों की सहायता कर सकूं। मैं दूसरों की मदद की इच्छा रखने के बावजूद किसी की सहायता नहीं कर पा रहा हूं। भगवान ने मुझे इतना गरीब क्यों बनाया कि मैं किसी के काम नहीं आ पा रहा हूं।’ यह कहकर वह व्यक्ति रोने लगा।

उसे रोता देखकर बुद्ध ने कहा, ‘तुम बहुत अज्ञानी हो, क्योंकि तुम अभी तक इस भ्रम में जी रहे हो कि तुम्हारे पास कुछ भी नहीं है और तुम बहुत गरीब हो। जबकि तुम्हारे पास दूसरों को देने के लिए बहुत कुछ है। तुम बिना धन और कीमती वस्तु के भी दूसरों की मदद कर सकते हो। तुम्हारे पास जुबान है, जिससे तुम मीठे शब्द बोलकर किसी के दुखी चेहरे पर मुसकान ला सकते हो। तुम अपने शब्दों की ताकत से किसी के भी टूटे हौसलों को फिर से मजबूत कर सकते हो। उनमें आशा भर सकते हो। इन शब्दों की शक्ति से तुम किसी के भी मन में सकारात्मक और ऊर्जावान विचारों के बीज बो सकते हो और उसे गलत रास्ते पर जाने से रोक सकते हो। तुम अपने दोनों हाथों से किसी भी कमजोर या लाचार व्यक्ति की सहायता कर सकते हो। अपनी दो आंखों से किसी अंधे को रास्ता दिखा सकते हो। तुम अपने मुंह से किसी के लिए दुआ कर सकते हो। इससे यह हो सकता है कि उसके कष्ट दूर हो जाएं। तुम किसी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना कर सकते हो। लेकिन तुम अज्ञानतावश अब तक इस बात को समझ ही नहीं पाए। और अब तक इस भ्रम में जीते रहे कि तुम्हारे पास किसी की मदद करने के लिए कुछ नहीं है। यह हमेशा याद रखो कि किसी की मदद करने के लिए धन और कीमती वस्तु का होना अनिवार्य नहीं है। बिना धन और वस्तु के भी हम कई प्रकार से लोगों की मदद कर सकते हैं।’ महात्मा बुद्ध के ज्ञान भरे शब्द सुनकर उस गरीब व्यक्ति को अपनी अज्ञानता का बोध हुआ और उसकी समस्या का समाधान भी हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें