Hindi Newsधर्म न्यूज़dining room according to vastu shastra vastu tips

वास्तुशास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका डाइनिंग रूम?

  • डाइनिंग रूम को बनाने से पहले हमें वास्तुशास्त्र का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग रूम पवित्र जगह है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

डाइनिंग रूम को बनाने से पहले हमें वास्तुशास्त्र का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वास्तुशास्त्र का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग रूम पवित्र जगह है। डाइनिंग रूम वास्तु के अनुसार होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और परिवार में सुख-समृद्धि, सुख, वैभव और अच्छी सेहत मिलती है। डाइनिंग रूम में हमें वास्तु शास्त्र का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं वास्तुशास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका डाइनिंग रूम-

-डाइनिंग रूम में डाइनिंग टेबल के कोने ,आराम करने वाली जगह की ओर नहीं होने चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार ये शुभ नहीं होता है।

- वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल गोल या अंडाकार आकार का होना चाहिए। गोल टेबल होने से टेबल पर रखें खाने और व्यक्ति के बीच की दूरी कम होती है और टेबल से खाने का सामान लेने में भी तकलीफ नहीं होती।

- वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग रूम में पिचके और टूटे बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपके डाइनिंग रूम में पिचके और टूटे बर्तन हैं तो उन्हें जल्द से जल्द बाहर फेंक दें। आपकी प्लेट, गिलास और बर्तन टूटे या पिचके नहीं होने चाहिए।

- वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल के ऊपर ताजे फूल के साथ ही साथ गोल बर्तन में फलों को रखना चाहिए। यह ताजगी और सुख समृद्धि को दर्शाता है।

- वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग रूम में टीवी और घड़ी नहीं लगानी चाहिए। यदि आपके घर के डाइनिंग रूम में टीवी या घड़ी लगी हुई है तो उसे आज ही वहां से हटा दें।

- वास्तुशास्त्र के अनुसार कमरे में रोशनी और ताजगी बनाएं रखने के लिए चारों तरफ पेंटिंग और छोटे-छोटे पौधे लगाकर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि पेंटिंग पॉजिटिविटी की ओर इशारा करने वाली होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

ये भी पढ़ें:2025 में 3 बार बदलेगी गुरु की चाल, इन राशियों को होगा फायदा
ये भी पढ़ें:Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति कब है? नोट कर लें डेट, पूजा-विधि
अगला लेखऐप पर पढ़ें