Dhanteras Wishes 2024: 'लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार…!', धनतेरस पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश
- धनतेरस का पर्व कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। धनतेरस के दिन लोग नई चीजों की खरीदारी करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। आप भी इन चुनिंदा एसएमएस से भेजें धनतेरस की बधाई-
Happy Dhanteras Wishes and SMS 2024: धनतेरस का पर्व 29 अक्तूबर 2024, मंगलवार को है। हिंदू धर्म में इस दिन सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। धनतरेस को धन त्रयोदशी या धन्वतंरि जयंती के नाम से भी जानते हैं। धनतेरस के दिन लोग घर में मां लक्ष्मी व भगवान कुबेर की पूजा करने व खरीदारी करने के साथ ही एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास मैसेज को भेजकर धनतेरस पर अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं-
धनतेरस की इन चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई (Dhanteras 2024 Wishes)-
1. रोशनी और खुशी के शुभ अवसर पर ईश्वर आपकी सारी इच्छाएं पूरी करें
घर में सुख-शांति व आर्थिक संपन्नता आए, आप खूब पटाखे चलाइए, पकवान खाएं और खुशी मनाएं
शुभ धनतेरस!
2. दीपक जलने से आपका हो पूरा जहान रोशन
मेरा एक ही अरमान मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
आएं आपके जीवन में खुशियां अपार
धनतेरस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
4. धन धान्य भरा हो धनतेरस
माता लक्ष्मी हैं इस दिन की संचालक
आओ मिलकर करें उनका पूजन
धनतेरस के दिन ही हार्दिक शुभकामनाएं
5. दीवाली से दो दिन पहले आता है धनतेरस
मां लक्ष्मी करती हैं धन की बारिश
होती है इस दिन की रात बड़ी सुहानी
इससे पहले कोई आपको कह दे
मैं कहता या कहती हूं हैप्पी धनतेरस
6. धन की बरसात हो
खुशियों का आगाज हो
आपके जीवन में आए हर एक सुख
मां लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
7. धनतेरस का आया शुभ दिन
सबके जीवन में लाया खुशियां
गणेश-लक्ष्मी जी विराजे आपके घर
खुशियों से भरा रहे आपका आंगन
हैप्पी धनतेरस 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।