Dev Uthani Ekadashi 2024 Vrat: देवउठनी एकादशी व्रत पारण का समय क्या है? यहां जानें सबसे उत्तम मुहूर्त
- Dev Uthani Ekadashi 2024 Vrat Time 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है। जानें देवउठनी एकादशी व्रत पारण का समय-
Dev Uthani Ekadashi 2024 Vrat Timing 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन से ही चातुर्मास का समापन होता है। इस दिन ही भगवान चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि का संचालन करते हैं। देवउठनी एकादशी के दिन ही कुछ जगहों पर तुलसी विवाह भी कराया जाता है और कुछ जगहों पर एकादशी व्रत पारण के दिन यानी द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह कराते हैं। जानें देवउठनी एकादशी व्रत कब रखा जाएगा और देवउठनी एकादशी व्रत पारण का समय-
देवउठनी एकादशी कब है 2024- एकादशी तिथि 11 नवंबर को शाम 06 बजकर 46 मिनट पर प्रारंभ होगी और 12 नवंबर को शाम 04 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। देवउठनी एकादशी व्रत 12 नवंबर 2024, मंगलवार को रखा जाएगा।
देवउठनी एकादशी व्रत पारण टाइमिंग 2024 (Uthani Ekadashi 2024 Vrat Paran Kab Karen): देवउठनी एकादशी व्रत का पारण 13 नवंबर 2024,बुधवार को किया जाएगा। व्रत पारण का समय 13 नवंबर को सुबह 06 बजकर 42 मिनट से सुबह 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय दोपहर 01 बजकर 01 मिनट है।
कब करना चाहिए एकादशी व्रत का पारण- एकादशी व्रत के समापन को पारण कहा जाता है। एकादशी व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना अति उत्तम माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, अगर द्वादशी तिथि सूर्योदय के पूर्व समाप्त हो गई हो, एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है। द्वादशी तिथि के भीतर एकादशी व्रत का पारण ना करना अशुभ माना गया है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।