Hindi Newsधर्म न्यूज़December Ekadashi 2024 Date Kab hai Ekadashi

दिसंबर में एकादशी कब-कब है? जानें, डेट, मुहूर्त व पूजाविधि

  • Ekadashi 2024 Date : मार्गशीर्ष महीने की एकादशी प्रभु श्री हरी विष्णु को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना की जाएगी। प्रभु को प्रसन्न करने के लिए यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 01:08 PM
share Share

December Ekadashi: दिसंबर में 2 दिन एकादशी पड़ रही है। यह दोनों एकादशी कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष के दौरान मनाई जाएगी। मार्गशीर्ष महीने की एकादशी प्रभु श्री हरी विष्णु को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना की जाएगी। प्रभु को प्रसन्न करने के लिए यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। इसलिए आइए जानते हैं दिसंबर एकादशी कई डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय-

ये भी पढ़ें:28 नवंबर को गुरु करेंगे चंद्रमा के नक्षत्र में गोचर, 3 राशियों के लिए समय शुभ

दिसंबर में एकादशी कब-कब है?

दिसंबर में एकादशी का व्रत 11 एवं 26 तारीख के दिन रखा जाएगा।

दिसंबर की एकादशी शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 11, 2024 को 03:42 बजे

एकादशी तिथि समाप्त - दिसम्बर 12, 2024 को 01:09 बजे

पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:05 से 09:09

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 22:26

एकादशी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 07, 2024 को 00:41 बजे

एकादशी तिथि समाप्त - जनवरी 08, 2024 को 00:46 बजे

पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:15 से 09:20

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 23:58

ये भी पढ़ें:शनि कुंभ राशि में मार्गी, 3 राशियों के लिए शनि की सीधी चाल लाभकारी

पूजा-विधि

स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें

भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें

प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें

अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें

मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें

संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें

एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें

पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें

प्रभु को तुलसी दल सहित भोग लगाएं

अंत में क्षमा प्रार्थना करें

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें