Choti Diwali 30 Oct Panchang: छोटी दिवाली आज, पंचांग से देखें दीपदान का शुभ-अशुभ मुहूर्त
- Choti Diwali Today Panchang 30 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी मनाते हैं। इसे रूप चौदस या काली चौदस भी कहा जाता है। पढ़ें आज छोटी दिवाली का पंचांग-
Choti Diwali Today Panchang 30 october 2024: हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतु्र्दशी तिथि को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल छोटी दिवाली 30 अक्तूबर 2024, बुधवार को है। पढ़ें आज छोटी दिवाली का शुभ पंचांग-
30 अक्तूबर, बुधवार, शक संवत्: 08 कार्तिक (सौर) 1946, पंजाब पंचांग: 14 कार्तिक मास प्रविष्टे 2081, इस्लाम: 26 रबी-उल-सानी सन् 1446, विक्रमी संवत्: कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी दोपहर 1.16 बजे तक पश्चात चतुर्दशी तिथि, वणिज करण, चन्द्रमा कन्या राशि में (दिन रात)। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। दोपहर 12 बजे से दोपहर 01. 30 बजे तक राहुकालम्। भद्रा दोपहर 01.16 बजे से रात्रि 02.35 बजे तक। श्री हनुमान जन्मोत्सव। रुप चतुर्दशी। दीपदान काली चतुर्दशी।
सूर्योदय- 06:31 ए एम
सूर्यास्त- 05:36 पी एम
चन्द्रोदय- 05:19 ए एम, अक्टूबर 31
चन्द्रास्त- 04:23 पी एम
आज के शुभ मुहू्र्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:48 ए एम से 05:39 ए एम
विजय मुहूर्त- 01:55 पी एम से 02:39 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:36 पी एम से 06:02 पी एम
अमृत काल- 02:56 पी एम से 04:45 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:31 ए एम से 09:43 पी एम
आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 12:04 पी एम से 01:27 पी एम
यमगण्ड- 07:54 ए एम से 09:17 ए एम
आडल योग- 09:43 पी एम से 06:32 ए एम, अक्टूबर 31
गुलिक काल- 10:40 ए एम से 12:04 पी एम
भद्रा- 01:15 पी एम से 02:35 ए एम, अक्टूबर 31
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।