Hindi Newsधर्म न्यूज़Choti Diwali Date and time 2024 Narak Chaturdashi Puja Shubh Muhurat Deep Daan Time

Choti Diwali 2024 Date: छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी कब है? जानें डेट व पूजन मुहूर्त

  • Narak Chaturdashi, Choti Diwali Date 2024: छोटी दिवाली का पर्व बड़ी दिवाली से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन भी दीपदान करने की परंपरा है। जानें छोटी दिवाली की डेट, दीपदान मुहूर्त व पूजन के शुभ मुहूर्त

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 11:23 AM
share Share

Choti Diwali 2024 Date and Shubh Muhurat: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाते हैं। इसे नरक चतुर्दशी, रूप चौदस या छोटी दिवाली कहते हैं। इस साल छोटी दिवाली 30 अक्तूबर को मनाई जाएगी। हालांकि चतुर्दशी तिथि 31 अक्तूबर को भी है। नरक चतुर्दशी को नरका चौदस और हनुमान जयंती के रूप में भी प्रतिष्ठा प्राप्त है। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार इस दिन भी दीपक जलाते हैं। शाम को चार बत्तियों वाला दीपक घर के बाहर कूड़े के ढेर पर जलाना चाहिए।

छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन क्या करना चाहिए-

खास बात यह है कि दीपक पुराना होना चाहिए। इसके पीछे मान्यता है कि स्थान चाहे कोई भी हो शुभता का वास हर जगह है। इस क्रिया से पूर्व सुबह सरसों का तेल और उपटन लगाकर स्नान करना चाहिए। यमराज के निमित्त तर्पण करना न भूलें। माख के पत्ते पर सात्विक भोजन करना चाहिए। इस तिथि में सूर्यास्त से अगले सूर्योदय के मध्य हनुमान दर्शन की विशेष महत्ता है। वायु पुराण के अनुसार, हनुमानजी का जन्म कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी की शाम मेष लग्न में हुआ था।

छोटी दिवाली पूजन शुभ मुहूर्त 2024: चतुर्दशी तिथि 30 अक्तूबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 04 मिनट से प्रारंभ होगी और 31 अक्तूबर को दोपहर 03 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। छोटी दिवाली का पूजन मुहूर्त मेष लग्न में 30 अक्तूबर की शाम 04:36 बजे से 06:15 बजे तक रहेगा।

नरक चतुर्दशी दिन के शुभ चौघड़िया मुहूर्त-

लाभ - उन्नति: 06:31 ए एम से 07:54 ए एम

अमृत - सर्वोत्तम: 07:54 ए एम से 09:17 ए एम

काल - हानि: 09:17 ए एम से 10:40 ए एम

शुभ - उत्तम: 10:40 ए एम से 12:04 पी एम

लाभ - उन्नति: 04:13 पी एम से 05:36 पी एम

नरक चतुर्दशी दिन के रात के शुभ चौघड़िया मुहूर्त-

शुभ - उत्तम: 07:13 पी एम से 08:50 पी एम

अमृत - सर्वोत्तम: 08:50 पी एम से 10:27 पी एम

नरक चतुर्दशी का महत्व- धार्मिक मान्यता के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन यम के नाम का दीपक लगाने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य के प्राप्ति ही मान्यता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें