Hindi Newsधर्म न्यूज़chhath puja 2024 wishes sms greetings messages quotes shayari whatsapp status images chhath puja ki shubhkamnaye

Happy Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पूजा के प्यारे शुभकामना संदेश, अपने प्रियजनों को ऐसे बोलें- 'हैप्पी छठ पूजा 2024'

  • chhath puja ki hardik shubhkamnaye: 5 नवंबर को छठ का पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। छठ के इस पावन पर्व पर अपने प्रियजनों को छठ की शुभकामनाएं, ये प्यारे संदेश शेयर कीजिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 10:03 PM
share Share

Chhath puja 2024 wishes in hindi: छठ का पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी को पड़ता है। 5 नवंबर को छठ का पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। छठ का पर्व चार दिन तक मनाया जाता है। इस महापर्व पर महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए निर्जला उपवास करती हैं। छठ पर्व की शुरुआत भगवान सूर्य को शाम को पहला अर्घ्य देकर की जाती है और छठ के अंतिम दिन पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही पूजा संपन्न हो जाती है। छठ के इस पावन पर्व पर अपने प्रियजनों को छठ की शुभकामनाएं, ये प्यारे संदेश शेयर कीजिए।खुशियों से मनाते है ये पर्व हर बार, इसमे मिलता है हर किसी को प्यार,

दूर हो जाते हैं सभी से गिले-शिकवे , मुबारक हो आपको छठ पूजा का त्योहार

छठ पूजा आए बनके उजाला

खुल जाए आप की किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करते हैं हम

छठ पूजा की बहुत-बहुत बधाई हो

सूर्य की आराधना में महके धूप

अर्पित हो उनको फलों से भरा सूप

छठ पूजा की शुभकामनाएं

बांस की टोकरी फलों से सजाकर,

श्रद्धालु सूर्य देव की आरती उतारें,'

मनचाही कामना आपकी हो पूरी,

छठ मैया आपकी जिन्दगी संवारें

आया है भगवान सूर्य का रथ

आज हे मनभावन सुनहरी छठ

और मिले आपको सुख संपति अपार

छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार

मन में श्रद्धा और स्नेह भरें

छठ पूजा के शुभ अवसर पर

आओ दिल से अपनों को याद करें

छठ पूजा की शुभकामनाएं

उगते सूरज का करें वंदन,

नई आशाओं का करें अर्जन

हर्षित हो सबका तन-मन

सुखद समृद्ध हो सबका जीवन ।

छठ पूजा की शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

छठ पूजा की शुभकामनाएं

सुनहरे रथ पे हो कर सवार,

सुर्य देव आए है आपके द्वार

छठ पर्व की शुभकामनाएं

मेरी ओर से करें स्वीकार

जय छठी मैया

गेंहू का ठेकुए, चावल के लड्डू खीर,

अन्नानास, नींबू

छठी मैया करें हर मुराद पूरी,

बांटे घर-घर लड्डू

जय छठी मैया

छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान

ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग,

उल्लास और खुशियां अपार।

मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!

अगला लेखऐप पर पढ़ें