Chhath Puja 2024 Wishes : छठ पूजा की इन खूबसूरत Messages, Quotes, Shayari से भेजें अपनों को शुभकामनाएं
- कार्तिक छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय खाए से होगी। जिसके बाद 6 नवंबर को खरना व 7 नवंबर को छठ व्रती संध्या का अर्घ्य देंगे। जबकि 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा।
कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है। छठ महापर्व का अनुष्ठान नहाय-खाए के साथ शुरू होता है। नहाय खाए के अगले दिन उपवास रख व्रती खरना पूजन करती हैं, जिसे खरना कहा जाता है। छठ पूजा के दिन भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य शाम को दिया जाता है। छठ के अंतिम दिन प्रात:काल उदयीमान सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है और इसके साथ ही अनुष्ठान पूरा हो जाता है। कार्तिक छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय खाए से होगी। जिसके बाद 6 नवंबर को खरना व 7 नवंबर को छठ व्रती संध्या का अर्घ्य देंगे। जबकि 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा। आप इन खबसूरत संदेशों के जरिए छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
Chhath Puja Wishes-
छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
कद्दू भात का आ जाए स्वाद
ठेकुए के साथ करें संवाद
फल, खीर, नींबू और गन्ना लाएं जीवन का आनंद
छठी मईया रखें आप सभी को प्रसन्न
छठ पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए आपके द्वार,
सुख, सम्पत्ति और खुशियां मिले आपको अपार,
यूं ही बीते आपका छठ का त्योहार
स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशी और दीप
सफलता आए आपके समीप
बिना मुश्किल पूरी हो आपकी हर कामना
बस मेरे मन में है यही मनोकामना
छठ पूजा की हार्दिक बधाई
जल में खड़े होकर दे दो सूर्य को अर्घ्य
व्रत रहकर कर लो छठी मईया को प्रसन्न
खुशियां और सुख आएगा आपके आंगन
छठ के पर्व पर स्वीकार करें मेरा अभिनंदन
बिना सोचे ना करें कोई काम
जीवन में सदैव रहेगा आनंद और आराम
छठ के पर्व पर ना ले किसी से बैर
सभी अपने हैं ना समझें किसी को गैर
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।