मकर राशिफल 10 जनवरी 2025: आज का दिन मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा?, पढ़ें पूरा राशिफल
- Aaj ka Capricorn Rashifal Horoscope Future, makar Horoscope Today: राशि चक्र की यह 10वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मकर मानी जाती है।
Capricorn Horoscope Today 10 January 2025 : आज आपकी लाइफ में ईगो की जगह नहीं है, अपने लव अफेयर को आज प्रॉडक्टिव और क्रिएटिव रखें। कोशिश करें कि काम में जो असाइन किया है, उसे अच्छे से पूरा करें। आपकी हेल्छ और वेल्थ दोनों अच्छी हैं। आपकी लाइफ में निवेश से भी आज धन आएगा।
मकर लव राशिफल
आपको लवर को अच्छे मूड में रखना होगा। आपकी लाइफ में थोड़ी दिकक्तें हो सकती है, लेकिन कोशिश करें कि लवर हैप्पी रहे। अपने लवर के साथ अच्छा समय बिताएं, किसी को डिक्टेट करने की कोशिश न करें, अपने सुझाव दें, और ऐसे सुझाव दें, जिन्हें पार्टनर खुशी-खुशी मान लें। आज नेगेटिव विचारों से दूर रहें और अपने पार्टनर को अपनी हर फीलिंग्स के बारे में बताएं। अगर किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो अच्छा दिन है।
मकर करियर राशिफल
आज काम में आपका एटीट्यूड ही महत्वपूर्ण है। आपको क्लाइंट्स को हैंडल करते समय डिप्लोमेटिक होना होगा। ऑफिस मीटिंग्स में वर्बली आपकी किसी से बहस हो सकती है। यह बहस काम के क्रेडिट और पर्फोर्मेंस के कारण होगी और आप डीमोरलाइज होंगे, लेकिन इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, मैनेजमेंट आपको पहचानता है। सेल्स पर्सनल ट्रैवल्स की उम्मीद क सकते है, जिससे वो थक जाएंगे। जो स्टूडेंट् विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अच्छी खबर मिलेगी। बिजनेसमैन का लोकल प्रशासन से कुछ मामला बढ़ सकता है।
मकर मनी राशिफल
आज समृद्धि आपके फेवर में है, कुछ महिलाएं आज स्टॉक में और शेयर में निवेश करेंगी। किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की गाइडेंस लें। घर में आप कुछ छोटे काम कराएंगे, इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक चीजों भी खरीद सके हैं। अगर आपके मन में बहुत दिनों से घर खरीदने का विचार है, तो आज से अच्छा दिन नहीं आएदा, आज प्रोपर्टी खरीदना शुभ रहेगी। बिजनेसमैन अपने बिजनेस को नई जगह भी ले जाएगें।
मकर हेल्थ राशिफल
आज कोई बड़ा हेल्थ इश्यू नहीं रहेगा। आज अच्छा है कि आप डाइट को लेकर सावधान रहें। आज स्पाइसी फूड और ज्यादा शुगर न लें। अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स और वेजिटेबल्स को शामिल करें। कुछ बच्चों में ओरल हेल्थ समस्या हो सकती है, इसके लिए डॉक्टर को दिखाना पड़ सकता है। शाम के समय आप जिम और योग ज्वाइन कर सकते हैं।
डॉ. जे.एन. पांडेय,वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञई-मेल:djnpandey@gmail.comफोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)",
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।