Hindi Newsधर्म न्यूज़Capricorn Horoscope Today 8 May 2025 aaj ka makar rashifal daily future predictions

मकर राशिफल 8 मई : मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? पढ़ें विस्तृत राशिफल

Capricorn Horoscope: राशि चक्र की यह 10वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मकर मानी जाती है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, डॉ. जे.एन. पांडेयThu, 8 May 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
मकर राशिफल 8 मई : मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? पढ़ें विस्तृत राशिफल

Capricorn Horoscope, मकर राशिफल, 8 May 2025 : रोमांटिक लाइफ में खुशहाली आएगी। कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिलेंगी। ऑफिस में करियर ग्रोथ के नए अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इनवेस्टमेंट से जुड़े डिसीजन बहुत होशियारी से लें।

लव राशिफल : साथी की बात ध्यान से सुनें। पार्टनर को बिना जज किए हुए उनके इमोशन्स का सम्मान करें। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रेमी के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। एक सक्सेसफुल रिलेशनशिप के लिए रिश्तों में आपसी समझ और तालमेल का होना बेहद जरूरी है। साथी का सम्मान करें। आज रिलेशनशिप की सभी दिक्कतें दूर होंगी। सिंगल जातकों की लाइफ में किसी दिलचस्प व्यक्ति की एंट्री होगी। आज आपको प्रपोजल का भी पॉजिटिव फीडबैक मिलेगा।

करियर राशिफल : प्रोफेशनल ग्रोथ के कई अवसर मिलेंगे। ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी। जिन लोगों को एजुकेशन या जॉब के कारण विदेश जाने की इच्छा है, उनके राह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। आज काम के सिलसिले में यात्रा करना पड़ सकता है। बैकिंग, फाइनेंस और अकाउंटेंट्स को अपने काम को लेकर ज्यादा अलर्ट रहना चाहिए। उद्यमियों को व्यापार में बढ़ोत्तरी के नए अवसर मिलेंगे।

आर्थिक राशिफल : आज आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे और चुनौतियां भी बनी रहेंगी। यह नया बजट बनाने और अपने फाइनेंसशियल गोल्स पर ध्यान देने का परफेक्ट टाइम है। साथ ही इंकम और खर्च के बीच संतुलन बनाए रखें। लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट पर फोकस करें। इससे आपको फ्यूचर में प्रॉफिट होगा। अचानक से बढ़ते खर्च को लेकर सतर्क रहें और बजट के अनुसार ही पैसे खर्च करें।

स्वास्थ्य राशिफल : अपनी डाइट में प्रोटीन और न्यूट्रीशन से भरपूर डाइट लें। हाई स्पीड में वाहन न चलाएं। सीनियर्स को सीने में दर्द महसूस हो सकता है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेने में संकोच न करें। जिन लोगों को किडनी या हृदय रोगों की समस्या है। उन्हें अपने सेहत पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

डॉ. जे.एन. पांडेय

वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ

ई-मेल: djnpandey@gmail.com

फोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)

ये भी पढ़ें:धनु राशिफल 8 मई : धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें राशिफल
अगला लेखऐप पर पढ़ें