Hindi Newsधर्म न्यूज़Budh Rahu Yuti 2025 Horoscope Mercury Rahu conjunction Rashifal These Zodiac Signs get financial benefits

Budh-Rahu Yuti:2025 में होगी राहु और बुध की युति, इन 3 राशियों को होगा आकस्मिक धन लाभ

  • Budh Rahu Yuti 2025 Horoscope: नए साल 2025 में राहु-बुध एक ही राशि में विराजमान होंगे। राहु-बुध की युति कुछ राशियों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी रहेगी।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

Budh Rahu Yuti Rashifal 2025: साल 2025 ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से काफी खास रहने वाला है। नए साल में कई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे। साल 2025 में राहु व बुध ग्रह युति बनाएंगे। राहु मीन राशि में पहले से ही विराजमान रहेंगे और 27 फरवरी 2025 को बुध भी मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मीन राशि में बुध व राहु की युति बनेगी। जानें ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय से बुध व राहु की युति किन राशियों के लिए रहेगी लाभकारी-

राहु-बुध की युति का प्रभाव- पंडित जी के अनुसार, बुध व राहु की युति किसी भी राशि के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी नहीं होती है। लेकिन ये ग्रह कुछ राशियों के लिए आकस्मिक लाभ के अवसर व तरक्की के अवसर जरूर प्रदान करते हैं। जानें किन राशियों को होगा लाभ-

1. वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए बुध और राहु की युति लाभकारी रहने वाली है। बुध-राहु की युति के प्रभाव से आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे। आय के नए सोर्स बनेंगे। लंबे समय से लंबित कार्य पूरे होने की संभावना है। निवेश के अच्छे अवसर मिलेंगे। भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है।

2. तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए बुध-राहु की युति अत्यंत लाभकारी रहेगी। आय के नए सोर्स बनेंगे, पुराने सोर्स से भी पैसे आएंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी। संतान का साथ मिलेगा। प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी।

3. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध-राहु की युति सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस राशि के जातकों के लिए धन का आवक बढ़ेगा। रोजी-रोजगार की स्थिति अच्छी होगी। कहीं से अटके हुए धन की वापसी हो सकती है। आनंददायक समय रहेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा समय रहेगा।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें