Budh Gochar: 14 जून से बुध बढ़ाएंगे इन 4 राशि वालों की मुश्किलें, आर्थिक नुकसान की आशंका
- Budh Gochar 2024: वाणी और व्यापार के कारक बुध ग्रह का जून महीने में दो बार राशि परिवर्तन होगा। 14 जून को बुध अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे और 29 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे।
Budh Rashi Parivartan 2024: 14 जून 2024 को रात 10:55 बजे ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी राशि मिथुन में गोचर करेंगे। बुध ग्रह लोगों के व्यापार पर गहरा प्रभाव डालता है। यह जातकों की बुद्धि और वाणी का भी कारक है। बुध के इन दोनों गुणों के कारण जातकों को व्यवसाय में सफलता मिलती है। अब जून 2024 में बुध के गोचर से भाग्यशाली राशि के जातकों को व्यापारिक लाभ मिलने की संभावना रहेगी, तो कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें बिजनेस में घाटा हो सकता है और आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानें इन राशियों के बारे में-
1. मेष राशि- बुध का गोचर मेष राशि के जातकों के तीसरे भाव में होगा। इससे इस राशि के जातकों को कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों को अपने व्यापार पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है वरना नुकसान हो सकता है। ऐसे में इस अवधि में कई तरह के नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा, मेष राशि के जातकों को अपने व्यवसाय में कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ सकता है।
2. वृश्चिक राशि- बुध का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के आठवें भाव में होगा। इस अवधि में वृश्चिक राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कमी आने की संभावना है। इस अवधि में आपकी एनर्जी का लेवल घट सकता है। इस दौरान काम का दबाव भी बढ़ जाता है। कारोबारी लोग कड़ी मेहनत के बावजूद मुनाफा नहीं कमा पाएंगे।
3. मकर राशि- बुध का गोचर मकर राशि के जातकों के छठे भाव में होगा। इस अवधि में मकर राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं। इस अवधि में कोई भी नई डील करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है। मकर राशि वालों के लिए यह गोचर किसी खतरे से कम नहीं लगेगा।
4. कुंभ राशि- बुध का गोचर कुंभ राशि के जातकों के पांचवें भाव में होगा। इस अवधि में आपकी तरक्की में बाधाएं आ सकती हैं। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अष्टम भाव का स्वामी बुध पंचम भाव में विराजमान होगा। जातकों के व्यापार में उतार-चढ़ाव आ सकता है। व्यापार में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।