Hindi Newsधर्म न्यूज़Bhai Dooj 2024 Tilak Shubh Muhurat Puja vidhi

Bhai Dooj Tilak Shubh Muhurat : भाई दूज पर बहनें इस समय न करें तिलक, नोट कर लें शुभ मुहूर्त

  • भाई दूज का त्योहार तीन नवंबर को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाई जाती है। बहनें इस दिन भाई को तिलक कर उसके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफलता की कामना करती हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 05:57 PM
share Share

Bhai Dooj 2024 : भाई दूज का त्योहार तीन नवंबर को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाई जाती है। बहनें इस दिन भाई को तिलक कर उसके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफलता की कामना करती हैं। ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 3 नवंबर को सूर्योदय काल से रात 10:05 बजे तक द्वितीया तिथि उपस्थिति रहेगी। इस दिन सभी शुभ चौघड़िया मुहूर्त टीका करने के लिए श्रेष्ठ होते हैं। सुबह 7:57 से 9:19 बजे के बीच चर चौघड़िया में टीका करने का पहला मुहूर्त होगा। इसके बाद सुबह 9:20 से 10:41 बजे के बीच लाभ चौघड़िया का मुहूर्त होगा। सुबह 10:41 से दोपहर 12 बजे के बीच अमृत चौघड़िया रहेगा। इसलिए भाई को टीका करने का सबसे शुभ और श्रेष्ठ समय सुबह 10.41 से दोपहर 12 बजे के बीच रहेगा। ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता नेबताया कि 3 नवंबर को शाम 4:30 से 6 बजे के बीच राहुकाल रहेगा। इस बीच बहनें भाई को टीका ना करें। राहुकाल में किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से बचना चाहिए। जो बहनें दिन में भाई को टीका नहीं कर पा रही हैं, वह शाम 6 से रात 9 बजे के बीच शुभ और अमृत चौघड़िया में भाई को टीका कर सकती हैं।

बहनें इस विशेष विधि से करें भाई का टीका

मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहन की अनामिका अंगुली में अमृत तत्व निकलता है इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें कि बहनें अपने सीधे हाथ की अनामिका अंगुली (रिंग फिंगर) से भाई को तिलक करें। टीका करते समय भाई अपना मुख पूर्वया उत्तर दिशा की ओर रखें। बहनें, भाई के लिए मंगलकामना करें। तिलक करें और अक्षत लगाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें