Hindi Newsधर्म न्यूज़Badrinath Closing Date 2024: The date of closing of Badrinath Dham doors will be decided on Vijayadashami

Badrinath: दशहरा पर तय होगा कब होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद

  • Badrinath Closing Date 2024: परंपरागत रूप से श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के पावन उत्सव के पश्चात, भैया दूज को बंद हो जाते है। इसी दिन श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद होते है। अन्नकूट गोवर्धन पूजा के दिन श्री गंगोत्री धाम के कपाट अभिजीत मुहूर्त में बंद होते है।

Shrishti Chaubey वार्ता, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आगामी शनिवार यानी 12 अक्टूबर को विजय दशमी/दशहरे के दिन मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक निश्चित की जायेगी। तिथि निश्चित करने के लिए, मध्याह्न साढ़े ग्यारह बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परंपरागत रूप से श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के पावन उत्सव के पश्चात, भैया दूज को बंद हो जाते है। इसी दिन श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद होते है। जबकि भैया दूज से एक दिन पहले अन्नकूट गोवर्धन पूजा के दिन श्री गंगोत्री धाम के कपाट अभिजीत मुहूर्त में बंद होते है।

डा. गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष में भैया दूज तीन नवंबर को तथा अन्नकूट, गोवर्धन पूजा दो नवंबर को है। उन्होंने बताया कि श्री गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि तथा समय की घोषणा श्री गंगोत्री मंदिर समिति तथा यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा पृथक-पृथक रूप से की जाती है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह, द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ तथा तृतीय केदार, तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में 12 अक्टूबर यानी विजय दशमी के शुभ अवसर पर घोषित होगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन मद्महेश्वर मेला तथा देव डोलियों के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा। साथ ही श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तथा समय एवं पंच मुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ प्रस्थान का भी कार्यक्रम औपचारिक रूप से घोषित हो जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें