बाबा नीब करौरी महाराज : इन 4 बातों को कभी न बताएं किसी को, हमेशा रखें गुप्त
- बाबा नीब करौरी महाराज जी का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। बाबा नीब करौरी महाराज जी को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है। बाबा नीब करौरी महाराज साधारण जीवन जीने में विश्वास रखते थे।
बाबा नीब करौरी महाराज जी का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। बाबा नीब करौरी महाराज जी को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है। बाबा नीब करौरी महाराज साधारण जीवन जीने में विश्वास रखते थे। बाबा अपने पैर किसी को नहीं छूने देते थे। अगर कोई उनके पैर छूने की कोशिश करता तो वह उस व्यक्ति को श्री हनुमान जी महाराज के पैर छूने को कहते थे। बाबा रोजाना कई तरह की लीलाएं रच अपने भक्तों की मदद करते थे। बाबा नीब करौरी महाराज हमेशा कंबल ओड़ा करते थे। कैंची में आने वाले भक्त बाबा नीब करौरी महाराज को कंबल भी भेंट करते हैं। बाबा नीब करौरी के अलौकिक प्रसंग, मिरेकल आफ लव के अलावा अन्य कई किताबें बाबा पर लिखी जा चुकी हैं। वैसे तो बाबा नीब करौरी महाराज जी के देश- दुनिया में कई मंदिर है, लेकिन इन सबमें सबसे अधिक महत्व उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम का है। कैंची धाम में लगने वाले 15 जून के मेले में बाबा के भक्तों का तांता लग जाता है। कैंची धाम की स्थापना स्वंय बाबा नीब करौरी महाराज ने की थी। बाबा नीब करौरी महाराज जी के अनुसार जीवन की कुछ बातें कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं, किन बातों को कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए...
अतीत की घटनाएं
नीब करौरी महाराज के अनुसार अपने अतीत की घटनाएं किसी के साथ शेयर न करें। लोग इन बातों से आपकी कमजोरी का अंदाजा लगाकर आपका फायदा उठा सकते हैं।
ताकत या कमजोरी
किसी भी दूसरे व्यक्ति को अपनी ताकत या कमजोरी न बताएं। ताकत या कमजोरी का पता होने पर आपका कोई भी फायदा उठा सकता है।
दान का जिक्र न करें
आप कितान दान करते हैं इसका पता सिर्फ आपको होना चाहिए। नीब करौरी महाराज जी के अनुसार दान का जिक्र कभी किसी से नहीं करना चाहिए।
आय किसी को न बताएं
आपको अपनी आय कभी भी किसी को नहीं बतानी चाहिए। आय बताने से लोग आपको आपकी आय के अनुसार आंकने लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।