अगस्त का महीना कुंभ समेत 5 राशियों के लिए लकी
- Horoscope : ग्रहों की चाल से ही मासिक राशिफल का आकंलन किया जाता है। ग्रहों की चाल से जुलाई का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकरी रहने वाला है तो कुछ राशि वालों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
मेष: ये महीना अपनी क्रीएटिवटी का पता लगाने का महीना है। आप अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए अधिक इच्छुक महसूस करेंगे। जब इंटरव्यू के दौरान या जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करते समय अपनी स्किल्स दर्शाने की बात आती है तो संकोच न करें। आपके टीममेट्स को आपकी परफॉर्मेंस अच्छी लगेगी और आपके बॉस आपके आइडिया की तारीफ भी करेंगे। सिंगल लोगों के लिए, डेटिंग शुरू करने और सही पार्टनर ढूंढने का यह सबसे अच्छा समय रहेगा, खासकर सोशल इवेंट्स में या किसी एक्टिविटी में शामिल होने के दौरान।
सिंह: इस महीने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाएं रखें। ऐसी कंपनी में जॉब पाने की कोशिश करें, जो वर्क फ्रॉम होम दे सके। कामकाजी वृषभ राशि वालों को ऐसे टास्क सौंपे जा सकते हैं, जो मैनेजमेंट के लिए जरूरी होंगे। प्रॉपर्टी या रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने का यह सही समय है। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ऐसी चीज को प्राथमिकता दे सकते हैं, जो आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करती हो।
मिथुन: इस महीने आपके आइडिया और कम्यूनिकेशन स्किल्स दूसरों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। इससे आपको पहचान मिल सकती है। प्रभावी ढंग से काम्पिटिशन करने के लिए या अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को बढ़ाने के लिए किसी कोर्स में टाइम इन्वेस्ट करने का यह एक अच्छा समय है। अगर शेयर बाजार में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो किसी फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलह लेने पर जरूर विचार करें। अपनी इन्श्योरेन्स पॉलिसीज पर फोकस रखें, खासकर जब बात किसी कार, बाइक या गैजेट्स की हो। सिंगल लोगों को किसी पार्टी, स्कूल या यहां तक कि सोशल इवेंट्स में कोई स्पेशल साथी मिल सकता है।
वृश्चिक: इस महीने आप फाइनेंस के क्षेत्र, बैंकिंग, या उन कंपनियों में अपना करियर सिक्योर कर सकते हैं, जिन्हें मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है। पैसों के मैनेजमेंट से जुड़ी जॉब्स के लिए अप्लाई करते समय मुद्दों के बारे में बढ़ती जागरूकता जरूरी है। गले, गर्दन और थायरॉयड से जुड़ी समस्याओं के प्रति सावधान रहें। अगर आप पूरे दिन कंप्यूटर के सामने बैठते हैं तो सही पोश्चर में रहने की कोशिश करें। कमिटेड लोगों को अपने फ्यूचर के लिए फाइनेंशियल प्लान बनाने पर बातचीत में शामिल होना चाहिए।
तुला: इस महीने आप अपने जीवन के कई पहलुओं पर विचार करेंगे। वर्कप्लेस पर, उन पदों के बारे में सोचें, जो आपको नेम और फेम दोनों दिला सकें। आपके पास किसी प्रोजेक्ट को शुरू करने या मैनेजमेंट के सामने पेश करने के मौके होंगे। कुछ लोगों को मोटिवेट करने के लिए आपकी आपकी कंपनी आपको रिवर्ड दे सकती है, जो प्रमोशन या जिम्मेदारियों में तब्दील हो सकता है। यह एक छोटा स बिजनेस शुरू करने या ऐसी एक्टिविटी में शामिल होने का एक अच्छा समय हो सकता है, जो आपकी स्किल्स में सुधार कर सकती हैं। अपने परिवार के सपोर्ट के लिए ग्रेटफुल रहें।
कुंभ: आपका इंट्यूशन और चीजों को समझने की क्षमता इस महीने मददगार साबित हो सकती है। उन जॉब्स के बारे में सोचें, जिनमें बहुत ज्यादा काम का प्रेशर न रहे। पैसों के मामले में सतर्क रहें और कोई भी डीसीजन लेने से पहले दो बार सोचें। लॉंग टर्म के फाइनेंशियल प्लांस की जांच करना और अच्छे रिटर्न वाले इन्वेस्टमेंट के बजाय ज्यादा स्टेबल इन्वेस्टमेंट पर ध्यान केंद्रित करना अब जरूरी हो सकता है। सिंगल व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो अपने विचारों में शांत हों। कपल्स इस महीने लॉंग डिस्टेंस ट्रैवल करने की योजना बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।