Hindi Newsधर्म न्यूज़ashtami 2024 date and time is navratri ashtami navami same day navratri kanya pujan date timing

Ashtami, Navami Date: क्या अष्टमी और नवमी एक ही दिन हैं? ज्योतिर्विद से जानें कब किया जाएगा कन्या पूजन

  • ashtami and navami date: इस बार नवरात्र में तिथियों के घटने बढ़ने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है। क्या इस शारदीय नवरात्र में अष्टमी और नवमी एक ही दिन हैं, यहां जानें क्या कह रहे हैं ज्योतिर्विद

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on

ashtami and navami date: इस बार नवरात्र में तिथियों के घटने बढ़ने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है। दरअसल इस साल अष्टमी और नवमी तिथि एक दिन पड़ने पर अष्टमी और नवमी एक दिन कर रहे हैं। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि 11 अक्तूबर को नवमी तिथि व्याप्त रहेगी। इस प्रकार से महाअष्टमी व महानवमी दोनों का व्रत 11 अक्तूबर को किया जाएगा। कुछ लोग नवमी और दशहरा भी एक दिन कर रहे हैं, लेकिन कन्या पूजन के लिए 11 अक्टूबर का दिन उत्तम है। इस दिन कन्या पूजन सुबह 5 बजे से 6.30 तक कर सकते हैं, इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में भी कन्या पूजन किया जा सकता है। इस साल नवरात्रि की तिथियों में घट-बढ़ रही हैं, इसलिए तिथियों में भेद हुआ है। 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी और दुर्गा नवमी एक ही दिन मनेगी। दरअसल तिथियों की तारीखों को लेकर पंचांग भेद भी हैं।

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि इस प्रकार से महाअष्टमी व महानवमी दोनों का व्रत 11 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन अष्टमी तिथि की पूजा 10 अक्टूबर को की जाएगी। पूर्ण नवरात्र व्रत का पारण 12 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन किया जाएगा। श्रवण नक्षत्र में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी इसी दिन किया जाएगा।

दुर्गाष्टमी शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:31 बजे से शुरू होगी

अष्टमी तिथि 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:06 बजे समाप्त होगी

महानवमी शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

नवमी तिथि प्रारंभ, 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:06 बजे से

नवमी तिथि 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:58 बजे समाप्त होगी, इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगा, रावण दहन और दशहरा भी इसी दिन है। कन्या पूजन शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें