कुंभ साप्ताहिक राशिफल: 8- 14 दिसंबर तक का समय कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें राशिफल
- Aquarius Weekly Horoscope Future, Kumbh Saptahik Rashifal: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
Aquarius Weekly Horoscope, कुंभ साप्ताहिक राशिफल 8-14 दिसंबर 2024 : रिलेशनशिप में दिक्कतों को न आने दें। प्रोफेशनल लाइफ में सोच-समझकर महत्वपूर्ण फैसले लें। स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में आज का दिन अच्छा है। आइए डॉ जे एन पांडेय से जानते हैं कुंभ राशि का विस्तृत राशिफल...
कुंभ लव राशिफल : लव लाइफ में छोटी-मोटी दिक्कतें रहेंगी। आपको इसे सुलझाने की जरुरत है। कुछ फीमेल्स अपने इमोशन्स शेयर करके खुश रहेंगी। अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करें। यह रिश्तों में सरप्राइज ला सकता है। इस सप्ताह आप प्रेमी से फ्यूचर के बारे में भी डिस्कस कर सकते हैं। ऑफिस रोमां ,खासतौर से मैरिड सहकर्मियों से दूरी बनाएं। इस सप्ताह कुछ सिंगल प्यार में पड़ सकते हैं। कुछ फीमेल्स को पेरेंट्स का सपोर्ट मिलेगा। इससे आपको मैरिड का डिसीजन लेने में मदद मिलेगी।
कुंभ करियर राशिफल : इस सप्ताह आपको धैर्य बनाए रखने की जरुरत होगी। क्योंकि विवादों का सामना करना पड़ सकता है। फ्रीलासिंग के मौकेटैलेंट का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेंगे। कार्यस्थल पर अहंकार न टकराने दें। अपने मूल्यों पर टिके रहें, चाहे आपको थोड़ी दिक्कत ही हो। ऑफिस मीटिंग में थोड़ी-बहुत समस्याएं रहेंगी, लेकिन कार्यों के प्रति कमिटमेंट से चुनौती को कम करने में मदद मिलेगी। उद्यमियों को नई बिजनेस डील साइन करने में सफलता मिलेगी।
कुंभ आर्थिक राशिफल : इस सप्ताह आपको बकाया हुआ धन वापस करने में सफलता मिलेगी। स्टॉक मार्केट, शेयर्स और जोखिमभरे बिजनेस से अच्छा रिटर्न मिलेगा। धन का बेहतर ढंग से प्रबंधन के लिए एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। कंप्युटर एक्सेसरीज, टेक्सटाइल, फुटवियर, एक्सेसरीज और फर्नीचर के ट्रेडर्स को अच्छा रिटर्न मिलेगा। यह सप्ताह नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी अच्छा है। किसी सेलिब्रेशन या इवेंट के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है।
कुंभ हेल्थ राशिफल : अपने इमोशन्स पर नियंत्रण रखें। इससे मेंटल स्ट्रेस कम होगा। कुछ फीमेल्स, जो प्रेग्नेंट हैं, उन्हें जोड़ो में दर्द हो सकता है। आपको बाइक पर घूमने या ट्रेन से चढ़ने-उतरने से बचना चाहिए । सुबह या शाम सैर पर जाएं। इससे आप फिजिकली फिट रहेंगे। आपको अपने डाइट को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए। एल्कोहल और तंबाकू का सेवन न करें। कुछ सीनियर्स को अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फ़ोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।