कुंभ राशिफल 7 दिसंबर : कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 7 दिसंबर का दिन? पढ़ें विस्तृत राशिफल
- Aquarius Horoscope Today: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
Aquarius Horoscope Today, कुंभ राशिफल 7 दिसंबर 2024: आप अपने रोमांटिक लाइफ में शांति बनाए रखना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रोफेशनल चैलेंज आपकी परफॉर्मेंस पर असर नहीं डालेगा। स्वास्थ्य और धन दोनों पर ध्यान देने की जरूरत होगी।
लव राशिफल : आज लवलाइफ जो भी उतार-चढ़ाव आएंगे, उनको लेकर बैलेंस बनाए रखना होगा। अपने पार्टनर के इमोशंस पर विचार करें और आज का दिन इसके लिए अच्छा है। शादीशुदा लोगों को अपने पार्टनर के प्रचि ईमानदार रहने की जरूरत है, इस बात का खास ध्यान रखें कि कोई नए उतार-चढ़ाव ना आएं, जिससे शादीशुदा जिंदगी आपकी प्रभावित होगा। पुराने गड़े मुर्दें न उखाड़ें, इससे कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि आपकी लाइफ में परेशानियां शुरू हो जाएंगी।
करियर राशिफल : आज टीम मीटिंग्स में अपने विचारों को अच्छे से एक्सप्रेस करना होगा, इस बात का ध्यान रखें कि जो भी आइडिया आप दे रहे हैं, उनमें स्पष्टता हो। क्लाइंट्स के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं, तो अपनी रणनीतियों को तैयार रखें और इस बात को भी नोट करें कि आपने सभी टास्क पूरे कर लिए हों। आज जॉब चाहने वालों को अच्छा मौका मिलेगा। कुछ आर्गनाइजेशन को अच्छे रिजल्ट देने के लिए आपके ओवरटाइम की जरूरत होगी। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और हॉस्पिटेलिटी के बिजनेस में जो हैं वो अच्छा रिटर्न पाएंगे।
आर्थिक राशिफल- वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं हो सकती है और शेयर मार्केट में निवेश से दूर रहना महत्वपूर्ण है। अगर आपका आपका फैमिली बिजनेस है, तो हो सकता है कि आज इस स्रोत से कमाई उम्मीद के मुताबिक न हो। किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें क्योंकि इसे वापस पाना मुश्किल हो सकता है। कुछ बिजनेसमैन सभी पेंडिंग बिल चुकाने में सफल होंगे, जबकि आपका बैंक लोन पास हो सकता है।
स्वास्थ्य राशिफल: दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से करें। इस बात का ध्यान रखें आपकी लाइफस्टाइल अच्छी हो। फैट और चीनी से भरपूर फूड्स के सेवन से बचें। इसके बजाय, अधिक सब्जी और फल खाएं। ऑफिस और पर्सनल लाइफ दोनों को अलग रखें क्योंकि यह आपकी मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।