कुंभ राशिफल 28 दिसंबर 2024: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें पूरा राशिफल
- Aquarius Horoscope Today: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
Aquarius Horoscope Today 28 December 2024 : आज प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे मौके और नया प्यार दोनों ही आपका दिन बना देंगे। प्रोडक्टिव दिन बनाने के लिए प्रोफेशनल लाइफ के चैलेंज से बाहर आएं।आज पैसों को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें। आज कुंभ राशि के कुछ लोगों को किसी से प्यार हो सकता है। आपकी ऑफिस लाइफ प्रोडक्टिव रहेगी और आपको कई मौके मिल रहे हैं।आर्थिक तौर पर आपको छोटे इश्यूज रहेंगे, लेकिन आपकी हेल्थ अच्छी है।
कुंभ लव राशिफल
आज ईगो से जुड़े कुछ इश्यूज आपकी लवलाइफ में परेशानी खड़ी कर कते हैं, लेकिन इससे आपका रिलेशनशिप खराब नहीं होगा। अपने लवर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। शादीशुदा महिलाएं आज कंसीव करेंगी और खुश होंगी। कुछ लव अफेयर में आज ज्यादा बात करने की जरूरत है। जो लोग ट्रैवल कर रहे हैं, उन्हें अपने पार्टनर के साथ कनेक्ट रहना चाहिए और अपनी फीलिंग्स शेयर करनी चाहिए।
कुंभ करियर राशिफल
आपका प्रोफेशनलिज्म आज काम करेगा, क्योंकि आपको ऐसे काम मिले हुए हैं, जिन्हें आपको बहुत ही कम डेडलाइन में पूरा करना है। इसके लिए आपको ऑफिस में घंटों रूकना पड़ सकता है। शेफ, आईटी प्रोफेशनल्स, डिजाइनर और एकेडमिशियन को विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं। अगर आपका जॉब इंटरव्यू है, तो पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे एंजॉय करें। आपको क्लाइंटस से नेगोशिएट करने का टास्क भी मिल सकता है। बिजनेसमैन आज पूरे आत्मविश्वास के साथ नया वैंचर खोल सकते हैं। जो स्टूडेंट्स अपने लिए विदेशी यूनिवर्सिटी के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें नतीजे को लेकर कॉन्फिडेंट रहना चाहिए।
कुंभ मनी राशिफल
आज पैसों का फ्लो उतना अच्छा नहीं , जितनी आप उम्मीद लगाए हुए हैं। इससे आपकी डेली लाइफ पर भी असर होगा। दिन के बढ़ने के साथ आपके पास पैसा भी आएगा। आज दोस्तों के साथ पैसों से जुड़ी कोई भी दिक्कत को शेयर ना करें। किसी भी तरह का डिस्कशन ना करें, इसमें आप लोगों की बहस हो सकती है। दिन का पहला भाग स्टॉक मार्केट में भाग्य आजमाने के लिए अच्छा है। कुछ महिलाएं आज ज्वैलरी खरीद सकती हैं।
कुंभ हेल्थ राशिफल
आज आपकी हेल्थ में छोटी-मोटी कॉम्पीलेक्शन आ सकती है। जिन लोगों को विजन से जुड़ी दिक्कत है, उन्हें दोपहर में परेशानी हो सकती है। बाहर का खाना ना खाएंं, इससे आपको पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। बच्चों में गले में संबंधी दिक्कत या फिर सिरदर्द हो सकता है।गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए।
डॉ. जे.एन. पांडेय, वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ, ई-मेल:djnpandey@gmail.comफोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।