कुंभ राशिफल 27 दिसंबर 2024: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें राशिफल
Aquarius Horoscope Today: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
आज के दिन अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए लिए कोशिश करें और यह भी कोशिश करें कि लव अफेयर में जो भी परेशानियां हैं, उन्हें दूर करें। काम में प्रोडक्टिव रहें, इससे आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे। अपने अच्छे भविष्य के लिए पैसों को अच्छे से संभालें। आज प्रोफेशनल इश्यू को सोल्व करें। काम में सभी अच्छे नतीजे मिलने की संभावना है। आज आप समृद्धशाली हैं और निवेश के नए तरीके देखें। हालांकि हेल्थ आज आफके लिए अच्छी नहीं है।
कुंभ लव राशिफल
आज लव अफेयर में खुश रहें। अपने पार्टनर से मिल रहे सुझावों को वैल्यू दें। आज अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को अपने पैरेंट्स से मिलवाएं, वे आपको शादी के लिए मंजूरी दे देंगे। कुछ कुंभ राशि के लोग पुराने रिलेशनशिप में वापस जाएंगे। आज आप अफने एक्स से सभी पुराने मामले सोल्व कर लेंगे।लंबे समय के लव अफेयर वाले कपल्स को एक दूसरे से ज्यादा बात करने की जरूरत होगी। हालांकि आप लव अफेयर में क्रिएटिव हैं, थोड़े सेंसिबल रहें।
कुंभ करियर राशिफल
आज आपकी प्रोफेशनल लाइफ में आप छोटी-मोटी नेगेटिव चीजें देख सकते हैं। हालांकि हर चीज आपके लिए नेगेटिव नहीं रहेंगी, आप काम में पॉजिटिव चीजें भी देखेंगे। जो लोग नोटिस पीरियड में हैं, वो आज नई इंटरव्यू कॉल्स का इंतजार कर सकते हैं। कुछ न्यू हेल्थकेयर और आई प्रोफेशनल्स विदेश जाने की प्लानिंग करेंगे। अगर प्रमोशन चाहते हैं, तो अपने मैनेजमेंट की गुड बुक्स में रहें। बिजनेसमैन को अपने बिजनेस को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। आप आज अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को अच्छा करने के लिएकोई डील भी साइन कर सकते हैं।
कुंभ मनी राशिफल
आज पैसा कई सोर्सेज से आएगा, लेकिन आपको खर्च को लेकर एक पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखना होगा। आज स्टॉक मार्केट में निवेश की बिल्कुल भी न सोंचे, इसके अलावा आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। घर में कुछ छोटे काम कराएंगे। इसके अलावा आप कोई छोटे इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी कखरीद सकते हैं, लेकिन आज ज्वैलरी और व्हीकल न खरीदें।
कुंभ हेल्थ राशिफल
आज आपकी हेल्थ अच्छी है, कुछ छाती से जुड़ी दिक्कतें होंगी, अगर आप थोड़ा भी असहज महसूस करें तो किसी डॉक्टर को दिखाएं। सिर में दर्द और ओरल इश्यू हो सकते हैं। गले में इंफेक्शन हो सकता है, लेरिन इससे आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में बैलेंस बनाकर रखें। गर्भवती महिलाओं को एडवैंचर्स स्पोर्ट्स में भाग लेने से बचना चाहिए।
डॉ. जे.एन. पांडेय, वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ, ई-मेल:djnpandey@gmail.comफोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।