Hindi Newsधर्म न्यूज़Akhuratha sankashti chaturthi 2024 date and pujan muhurat know bhadra timing and vrat paran muhurat

Chaturthi: कल अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर भद्रा का साया, जानें पूजन मुहूर्त व व्रत पारण का समय

  • Akhuratha sankashti chaturthi 2024: चतुर्थी का व्रत भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा करने से संकटों से रक्षा होती है और व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। जानें अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजन मुहूर्त व व्रत पारण का समय-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

Akhuratha sankashti chaturthi 2024: हिंदू धर्म में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का दिन अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है। गणेश जी की कृपा से उनक भक्तों की मनोकामना पू्र्ण होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 18 दिसंबर 2024, बुधवार को रखा जाएगा। इस दिन शुभ मुहूर्त में बप्पा की पूजा अत्यंत शुभ फलदायी मानी गई है। लेकिन इस बार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर भद्रा का साया रहने वाला है। जानें पूजन के शुभ मुहूर्त व व्रत पारण का समय-

18 दिसंबर का दिन मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा?

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर भद्रा का समय- चतुर्थी के दिन भद्रा सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर सुबह 10 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। राहुकाल का समय दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में भद्रा व राहुकाल को शुभ नहीं माना जाता है। इस दौरान पूजा-पाठ की मनाही होती है।

चतुर्थी तिथि कितने बजे से कितने बजे तक रहेगी- चतुर्थी तिथि 18 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर प्रारंभ होगी और चतुर्थी तिथि का समापन 19 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर होगा।

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पूजन मुहूर्त-

लाभ - उन्नति: 07:07 ए एम से 08:25 ए एम

अमृत - सर्वोत्तम: 08:25 ए एम से 09:42 ए एम

शुभ - उत्तम: 11:00 ए एम से 12:17 पी एम

लाभ - उन्नति: 04:09 पी एम से 05:27 पी एम

शुभ - उत्तम: 07:09 पी एम से 08:52 पी एम

अमृत - सर्वोत्तम: 08:52 पी एम से 10:35 पी एम

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत पारण का समय- अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत का पारण 19 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार किसी भी व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। 19 दिसंबर को सूर्योदय सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर होगा। ऐसे में चतुर्थी का व्रत इस समय के बाद ही किया जा सकेगा।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें