Hindi Newsधर्म न्यूज़Aja Ekadashi date and time When is ekadashi 28 august or 29 august

Aja Ekadashi date: कब रखा जाएगा अजा एकादशी का व्रत?, राजा हरिशचंद्र से जुड़ा है व्रत

Ekadashi kab hai Aja Ekadashi date and time in india हिंदू धर्म में एकादशी व्रत बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं कि श्रीहरि विष्णुजी को यह एकादशी बहुत प्रिय है। इस दिन लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं कि श्रीहरि विष्णुजी को यह एकादशी बहुत प्रिय है। इस दिन लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु की पूजा-आराधना की जाती है। हर माह में शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है। यह एकदाशी जन्माष्टमी व्रत के दो दिन बाद होती है। इस साल अगर आप एकादशी की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको बता दें कि अजा एकादशी 29 और 30 तारीख में से 29 अगस्त को मनाई जाएगा। इस साल पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 29 अगस्त को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार 29 अगस्त को मध्य रात्रि 1:30 बजे अजा एकादशी का आरंभ होगा और अगले दिन 30 अगस्त को रात 1:37 मिनट पर इसका समापन होगा। कहा जाता है कि इस दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं।

किससे है संबंध

अजा एकादशी पर जो भगवान विष्णु की पूजा और उपासना करता है उनसे अश्नमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है। इस व्रत का संबंध राजा हरिशचंद्र से है। ऐसा कहा जाता है कि राजा हरिशचंद्र ने इस व्रत को किया और उनका मरा हुआ बेटा दोबारा जीवित हो गया। यही नहीं राजा को सारा राजपाट भी वापस मिल गया। ऐसा कहा जाता है कि यह एकादशी सभी पापों को समाप्त कर मोक्ष को देने वाली है।

कैसे करें पूजा
इस दिन सवेरे स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले व्रत का संकल्प लें। इसके बाद उस पर तांबे का लोटा यानी कलश रखें। लोटे को जल से भरें और उसपर अशोक के पत्ते या डंठल वाले पान रखें फिर उस पर नारियल रख दें। इस तरह कलश स्थापना करें। फिर कलश पर या उसके पास विष्णु भगवान की मूर्ति रखकर कलश और भगवान विष्णु की पूजा करें। दीपक लगाएं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें