Hindi Newsधर्म न्यूज़Ahoi ashtami 2024 vrat kab hai guru pushya yog in ahoi ashtami vrat know from astrologers

Ahoi ashtami 2024: अहोई अष्टमी पर गुरु पुष्य, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य और अमृत सिद्धि योग, जानें ज्योतिषियों की राय

Ahoi ashtami 2024 vrat kab hai guru pushya yog इस साल यह तिथि 24 अक्तूबर को सुबह 1 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और 25 को सुबह 1 बजकर 58 मिनट तक समाप्त होगी। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत 24 को रखा जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मेरठ, वरिष्ठ संवाददाताWed, 23 Oct 2024 08:59 AM
share Share

अहोई अष्टमी गुरुवार 24 अक्तूबर को मनाई जाएगी। यह पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। कुछ परिवारों में यह व्रत चंद्रमा को देखकर खोला जाता है, तो कुछ तारा देखकर व्रत खोलते हैं। यह व्रत माताएं अपनी संतान की दीर्घायु व रक्षा के लिए रखती हैं। इस बार अहोई अष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं जो इस व्रत को विशेष व मंगल बना रहे हैं।

अहोई पर बन रहे कई योग

ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता के अनुसार, अहोई अष्टमी पर गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग, अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है, जोकि इस दिन को विशेष बना रहा है। अष्टमी तिथि कल 01 बजकर 21 मिनट सुबह से प्रारम्भ होगी, जिसमें सूर्योदय 6 बजकर 27 मिनट पर होगा। अष्टमी तिथि बृहस्पतिवार को पूर्ण दिन-रात व्यापनी है।

ज्योतिषचार्या रुचि कपूर के अनुसार इस साल यह तिथि 24 अक्तूबर को सुबह 1 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और 25 को सुबह 1 बजकर 58 मिनट तक समाप्त होगी। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत 24 को रखा जाएगा। अहोई अष्टमी व्रत करने से आपकी संतान खुशहाल होने के साथ ही दीर्घायु भी होती हैं।

बन रहे कई शुभ योग

ज्योतिषचार्य राहुल अग्रवाल के अनुसार कल अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। गुरुवार को चंद्रउदय का समय रात्रि 11 बजकर 57 मिनट पर है और तारे देखने का समय लगभग छह बजकर 06 मिनट के आसपास है। अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्तूबर किया जाएगा और उस दिन बहुत शुभ योग भी हैं। सर्वाथ सिद्धि योग, अमृत योग भी हैं

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें