9septpolltest 9septpolltest, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan

9septpolltest

  • 9septpolltest

tripti लाइव हिन्दुस्तान, delhiMon, 11 Nov 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on
9septpolltest

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के पास अपने हर तरह के यूजर के लिए अलग अलग तरह के रिचार्ज प्लान्स हैं. जियो के पास महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता रिचार्ज प्लान भी मिल जाएगा. पिछले कुछ महीनों पहले जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थी, जिसके बाद से जियो अपने यूजर को बेहतर सुविधा देने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है. ऐसे में जियो ने हाल ही में दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं.

जियो के दो नए रिचार्ज प्लान में केवल 1 रुपये का ही अंतर है. जियो का एक प्लान आप 1028 रुपये में खरीद सकते हैं और दूसरा नया प्लान आप 1029 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं 1 रुपये के अंतर में इन दोनों प्लान में क्या अलग है और दोनों में से कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा.