हाथों में 6 उंगलियां होना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?
- Six Finger in Hand : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथ या पैरों में 6 उंलगियां होना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसे लोग काफी भाग्यशाली और तेज दिमाग के होते हैं। इन्हें घूमना पसंद होता है।
Samudrik Shastra : ज्यादातर लोगों के हाथ या पैरों में पांच-पांच उंगलियां होती हैं। लेकिन कुछ लोगों के हाथ या पैर में छह उंगलियां होती हैं। हस्तरेखा या सामुद्रिक शास्त्र के जिन लोगों के हाथ या पैरों में छह उंगलियां होती हैं। छठी उंगली छोटी उंगली के बगल या अंगूठे से जुड़ी होती है। इसके अलावा कुछ लोगों के पैरों में भी छह उंगली होती है। हस्तरेखा शास्त्र में ऐसे जातक बहुत भाग्यशाली और बुद्धिमान माने जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे होते हैं 6 उंगली वाले लोग...
हाथ-पैरों में 6 उंगली होना शुभ या अशुभ?
मान्यता है कि 6 उंगली वाले जातक काफी बुद्धिमान होते हैं। इनका दिमाग काफी तेज चलता है। हर कार्य में अपार सफलता हासिल करते हैं।
यह लोग काफी रचानात्मक और लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन होते हैं। इन्हें घूमना और देश-दुनिया को एक्सप्लोर करना बहुत पसंद होता है।
कहा जाता है कि जिन लोगों के हाथों में 6 उंगली होते हैं ऐसे लोग अच्छे आलोचक भी होते हैं। जिससे कई बार लोग इन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते हैं।
ऐसे लोग कड़ी मेहनत और ईमानदारी से हर कार्य में बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारते हैं। इन्हें कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इनकी कार्यक्षमता भी दूसरों के मुकाबले काफी अच्छी होती है। यह किसी भी कार्य को पूरी मेहनत और लगन से कंपलीट करते हैं और कोई काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं।
मान्यता है कि जिन लोगों के हाथों में 6 उंगलियां होती हैं, वब स्वभाव से थोड़े जिद्दी होते हैं और दूसरे से अपना काम निकालने में माहिर होते हैं।
ऐसे लोग काफी शांत स्वभाव के होते हैं। दूसरों से ज्यादा उलझते नहीं है, लेकिन यह छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं और गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।