Hindi Newsधर्म न्यूज़2nd Pradosh Vrat 2024 Of Kartik month date time shubh muhurat and poojavidhi

Pradosh Vrat 2024 :कार्तिक माह का दूसरा प्रदोष व्रत कब है? नोट कर लें डेट,शुभ मुहूर्त, सामग्री लिस्ट और पूजाविधि

  • Pradosh Vrat 2024 : कार्तिक माह का दूसरा प्रदोष 13 नवंबर को रखा जाएगा। यह व्रत शिवजी की पूजा-अर्चना के लिए बेहद खास माना जाता है। मान्यता है कि इससे साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 07:50 AM
share Share

Kartik Month 2nd Pradosh Vrat 2024 : हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है। यह व्रत देवों के देव महादेव की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। कार्तिक मास का यह प्रदोष व्रत देवउठनी एकादशी के अगले दिन मनाया जाएगा। दृक पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा। इसलिए इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, सर्व कामनाओं की सिद्धि के लिए बुध प्रदोष व्रत रखा जाता है। आइए जानते हैं प्रदोष व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा की सरल विधि....

कार्तिक माह का दूसरा प्रदोष व्रत : दृक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 13 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 14 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगा। इसलिए त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल पूजा मुहूर्त को ध्यान रखते हुए 13 नवंबर को प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

प्रदोष काल पूजा मुहूर्त : इस दिन शाम 5 बजकर 17 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 56 मिनट तक प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है।

सामग्री लिस्ट : चंदन, अक्षत, फल,फूल, बिल्वपत्र, जनेऊ, कलावा, कपूर, दीपक, अबीर, गुलाल इत्यादि

प्रदोष व्रत की पूजाविधि :

प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें। स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें। पूजाघर से बासी फूलों को हटाकर मंदिर साफ करें। शिवलिंग पर जल अर्पित करें। मंदिर में दीपक प्रज्ज्वलित करें। शिव-गौरी और गणेशजी की विधिवत पूजा करें। शिवजी की आरती उतारें और सायंकाल की पूजा की तैयारी करें, संभव हो तो शाम को फिर से स्नान करें। इसके बाद शिव मंदिर जाएं या घर पर भी शिवलिंग पर जल, बिल्वपत्र, मदार,फल,फूल, भांग और चंदन अर्पित करें। शिवजी के मंत्रों का जाप करें। इसके बाद शिवजी की आरती उतारें। अंत में पूजा के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा प्रार्थना मांगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें