Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Most dense population of tigers in jim Corbett Park Uttarakhand FSI report

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में सबसे ज्यादा है बाघों की घनी आबादी, एफएसआई रिपोर्ट में खुलासा

विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में देश में सबसे ज्यादा बाघों की घनी आबादी है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। एक तरफ जहां बाघों की ज्यादा आबादी कार्बेट में उनके...

Himanshu Kumar Lall कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानी, Mon, 31 Jan 2022 02:18 PM
share Share

विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में देश में सबसे ज्यादा बाघों की घनी आबादी है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। एक तरफ जहां बाघों की ज्यादा आबादी कार्बेट में उनके रहने के लिए बेहतरीन जगह के रूप में सामने आ रहा है, वहीं उनके आपसी संघर्ष के बढ़ने की चेतावनी भी दे रहा है।  एफएसआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 52 नेशनल पार्क हैं। कार्बेट पार्क ही है, जहां बाघों का घनत्व सबसे ज्यादा है।

रिपोर्ट के मुताबिक कार्बेट में 100 वर्ग किमी के एरिया में करीब 14 बाघ रह रहे हैं। वर्तमान में कार्बेट नेशनल पार्क में 231 बाघ हैं। इधर, जहां कार्बेट में बाघों का घनत्व सबसे ज्यादा है, वहीं चिंता की बात यह है कि पिछले दस सालों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का क्षेत्रफल करीब 22 वर्ग किमी कम हुआ है। बाघों के दायरे के सिकुड़ने का मतलब है कि बाघों का आपसी संघर्ष बढ़ेगा, जोकि बाघ और कार्बेट की सेहत के लिए ठीक नहीं है। हालांकि कॉर्बेट का दायरा कम होने के बीच अच्छी खबर यह है कि यहां का कुछ एरिया घने जंगल के रूप में बदल गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में 330.58 वर्ग किमी एरिया घना जंगल था, जो 2021 में बढ़कर 441.44 वर्ग किमी हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाघ को जीवित रहने के लिए एक पूरा प्राकृतिक वास चाहिए। जहां अच्छे वन, घास के मैदान, झाड़ियां होनी चाहिए, तभी वह शिकार कर फल फूल सकेगा। कार्बेट में 100 वर्ग किमी के एरिया में करीब 14 बाघ रहने का एक मतलब यह भी है कि यहां पर प्राकृतिक वास अच्छा है। 

देश में नेशनल पार्क में 100 वर्ग किमी में बाघों की स्थिति
कार्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड) 14
काजीरंगा नेशनल पार्क (असम) 13.6
नागरहोल नेशनल पार्क (कर्नाटक) 11.82
ओरांग नेशनल पार्क (असम) 10.62
रणथंभौर नेशनल पार्क (राजस्थान) 9.60 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें