Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़उत्तर प्रदेश चुनाव 2022murder in marriage bride denied groom and father arrested from mandap in gorakhpur

कत्‍ल के बाद बारात लेकर पहुंचा दूल्‍हा, दुल्‍हन ने शादी से किया इनकार; मंडप में पुलिस का छापा

यूपी के गोरखपुर में परछावन के दौरान विवाद में एक युवक की हत्‍या कर दी गई। कत्‍ल के बाद भी दूल्‍हा बारात लेकर पहुंच गया तो दुल्‍हन ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस दूल्‍हे को मंडप से उठा ले गई।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, गोरखपुरFri, 27 May 2022 11:35 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के झंगहा के दीवा गांव में परछावन के दौरान 32 वर्षीय संगम यादव की हत्या के बाद जब दूल्हा बारात लेकर खजनी के उनवल पहुंचा तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। उधर, बारात में पहुंची पुलिस ने शादी के मंडप से ही दूल्हे इंदल और उसके पिता सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दूल्हा इंदल, उसके पिता सुभाष, मामा-मामा के बेटे सहित नौ लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

संगम के परिवारीजनों ने बताया कि गांव के सुभाष चौहान के बेटे इंदल चौहान की एक सप्ताह पहले तिलक था। तिलक में संगम भी शामिल हुआ था। खाना खाने के दौरान हाथ धोते समय पानी दूल्हे के मामा पर पड़ गया था। इसको लेकर मारपीट हुई थी। बुधवार की शाम 7 बजे इंदल चौहान की बारात खजनी के उनवल में जा रही थी। परछावन में संगम भी शामिल था। इस दौरान दूल्हे इंदल के मामा और उसके बेटे तथा अन्य लोगों ने तिलक में हुए विवाद की रंजिश में संगम की पिटाई कर दी। इसमें संगम बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

संगम के पिता रामानंद ने सुभाष चौहान, दूल्हे इंदल, दूल्हे की बहन संध्या, निशा, मां भगवंता,मामा रामकुमार चौहान, श्याम सुंदर, बसंत और मोतीलाल के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या, बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया है।

दोनों पक्षों से आधा दर्जन हिरासत में
हत्या की घटना में दूल्हा इंदल चौहान, उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं संगम पक्ष से भी कुल एक दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना में चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

शादी की सालगिरह के दिन हुई संगम की हत्या
संगम की दादी कौशल्या देवी ने बताया कि बीते वर्ष 25 मई को ही संगम की शादी हुई थी। किस्मत का क्रूर मजाक देखिए कि शादी के सालगिरह के दिन ही उसकी हत्या कर दी गई। संगम की पत्नी गर्भवती है। गर्भ के पल रहा बच्चा अभी दुनिया में नहीं आया और सिर से पिता का साया उठ गया।

गांव में तनाव के बीच फोर्स तैनात
जिस घर में तिलक व हल्दी के बाद खुशी-खुशी बारात की विदाई हो रही थी। वहां अब वहा सन्नाटा है। इंदल के चाचा और अन्य लोग घर छोड़कर फरार हैं। वहीं संगम की हत्या के बाद उसके घर में भी मातम पसरा है। रह-रहकर महिलाओं के बिलखने की आवाज आ रही है। गांव में तनाव के बीच फोर्स तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें