अभ्युदय योजना में फ्री कोचिंग 15 जुलाई से, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले 2762 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले 2762 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है। जबकि मेरिट से नीचे रहे 194 अभ्यर्थियों का चयन अब इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस बार आठ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित होंगी।
अभ्युदय कोचिंग के लिए इस बार 2956 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये थे। मेरिट के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति ने 2762 अभ्यर्थियों का चयन को मंजूरी प्रदान कर दी है। जबकि मेरिट से नीचे आए 194 अभ्यर्थियों को इंटरव्यु के जरिए चयन का मौका दिए जाने का निर्णय किया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि मेरिट में नहीं आए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के जरिए नि:शुल्क कोचिंग पढ़ने का मौका दिया गया है। इस बार तीन नई प्रतियोगी परीक्षाओं एसएससी, बैंकिंग व यूपीएसएसएससी की कोंचिग भी संचालित होगी। इस तरह से आठ पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं चलेंगी। वहीं इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय समेत पांच केन्द्र पर कक्षाएं चलेंगी।
96 वार्ताकारों का इंटरव्यू कल
अभ्युदय कोचिंग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अथिति वार्ताकारों का इंटरव्यू 13 जुलाई को होगा। इसके लिए 96 आवेदन आए हैं। वहीं पुराने पैनल से 36 अतिथि वार्ताकारों ने दोबारा पढ़ाने के लिए हामी भरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।