KT Rama Rao Sircilla seat Election Results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार, सिरसिला सीट से जीते केटीआर
कल्वाकुंतला तारक रामाराव को केटीआर के नाम से भी जाना जाता है। टीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार में कई विभागों के मंत्री हैं। इस चुनाव में वह सिरसिला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे
कल्वाकुंतला तारक रामाराव को केटीआर के नाम से भी जाना जाता है। वह टीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं। इस चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव हार चुकी है, लेकिन सिरसिला विधानसभा सीट पर उन्हें शानदार जीत मिली है। उन्होंने कांग्रेस से कोंडम करुणा महेंद्र रेड्डी चुनाव को 29 हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया था। 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति के केटीआर ने कांग्रेस के कोंडम करुणा महेंद्र रेड्डी को 89009 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी।
KTR Election Result Updates:
>> केटीआर ने अपनी सीट से शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार केके महेंद्र रेड्डी को 29687 मतों से चुनाव हराया है। इस चुनाव में केटीआर को कुल 89244 मत मिले हैं।
>> सिरसिला सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां कुल 21 राउंड की गिनती होनी है। केटीआर को 28534 मतों की बढ़त मिली हुई है। उन्हें अब तक 71329 मत मिले हैं।
>> तेलंगाना में मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में यहां कांग्रेस को बढ़त है। लेकिन, केटीआर को अपनी सीट पर लगातार बढ़त मिली हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।