Karimnagar Seat Result 2023: करीमनगर से हार की ओर भाजपा तेलंगना प्रमुख बंदी संजय
Bandi Sanjay Kumar Karimnagar Seat Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए 30 नवंबर को हुए मतदान के बाद 3 दिसंबर को नतीजे जारी हुए थे। यहां देखें करीमनगर सीट के नतीजे।
Bandi Sanjay Kumar Karimnagar Seat Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की हार लगभग तय है। वे अपने प्रतिद्वंदी बीआरएस नेता से 8400 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं। 21 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की तेलंगाना इकाई के पूर्व प्रमुख बंदी संजय कुमार करीमनगर में अपने प्रतिद्वंद्वी एवं बीआरएस नेता जी कमलाकर से 8400 मतों से पीछे हैं।
करीमनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र करीमनगर जिले के अंतर्गत आता है। यह तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से एक है, जहां 30 नवंबर को मतदान हुआ था। करीमनगर को इलागंडुला के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करीमनगर विधानसभा ने अपने लोकसभा सांसद बंदी संजय कुमार को उतारा। करीमनगर से बंदी संजय कुमार का मुकाबला भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मौजूदा विधायक गंगुला कमलाकर और कांग्रेस के पुरुमल्ला श्रीनिवास से था।
तेलंगाना के करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 26 पर 2018 में टीआरएस से गांगुला कमलाकर ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 80983 वोट मिले थे। 2018 में, दूसरे उम्मीदवार भाजपा के बंदी संजय कुमार थे, जिन्होंने 66009 वोट हासिल किए। 2018 के चुनाव में इस सीट पर जीत का अंतर 14974 वोटों का था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।