Chandrayangutta Result 2023: चंद्रयानगुट्टा सीट से जीते अकबरुद्दीन ओवैसी, 81860 वोटों से दी BRS को मात
Akbaruddin Owaisi Chandrayangutta Seat Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए 30 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज 3 दिसंबर को नतीजे जारी हो रहे हैं।
Akbaruddin Owaisi Chandrayangutta Seat Election Result 2023: तेलंगाना की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अपनी सीट जीत गए हैं। 23 राउंड की मतगणना के बाद उन्हें 99776 मत मिले हैं और वह अपने बीआरएस प्रतिद्वंदी से 81660 मतों से जीत गए। दूसरे नंबर पर रहे बीआरएस मुप्पी सीतारम रेड्डी को 18116 मत मिले हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कौड़ी महेन्दर हैं।
चंद्रयानगुट्टा अजीज कॉलोनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के फ्लोर लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार चार बार यहां से जीते हैं।
तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र 2018 में AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने 95339 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। 2018 में, उपविजेता उम्मीदवार भाजपा के शहजादी सैय्यद थे, जिन्होंने 15075 वोट हासिल किए। 2018 के चुनाव में इस सीट पर जीत का अंतर 80264 वोट था। इससे पहले 2014 में भी AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने 59,274 (43.64%) के अंतर से सीट जीती थी। अकबरुद्दीन ओवैसी को कुल मतदान में से 59.19% वोट मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।