Exit Polls: पंजाब में AAP की जीत के अनुमान पर क्या बोले योगेंद्र यादव? जानें
ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, पंजाब में स्पष्ट बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनने अनुमान के बाद स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव का बयान सामने आया है। योगेंद्र यादव ने कहा कि यह...
ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, पंजाब में स्पष्ट बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनने अनुमान के बाद स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव का बयान सामने आया है। योगेंद्र यादव ने कहा कि यह साफ है कि आम आदमी पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आम आदमी पार्टी राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
यादव ने ट्वीट किया, 'इन एग्जिट पोल से अब तक हम केवल पंजाब के बारे में ही एक ही ठोस निष्कर्ष निकाल सकते हैं। यह साफ है कि आम आदमी पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई।' यादव आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य हैं और जानेमाने चुनावी विश्लेषक। उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि वे पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।'
अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ी विजय हासिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार 117 सदस्यीय विधानसभा में 'आप' को 76-90 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टुडे एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आप को 41 फीसदी वोटों के साथ 76 से 90 सीटें मिल सकती हैं।
इसके अलावा कांग्रेस महज 19 से 31 सीटों पर ही अटक सकती है। उसे 28 फीसदी वोट प्रतिशत ही मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा भाजपा को 1 से 4 तक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यही नहीं कई बार राज्य की सत्ता में रह चुकी शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 7 से 11 सीटें ही मिलने की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।