छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग का पैर तोड़ा, प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का भी आरोप
14 जुलाई को स्कूल से लौटते वक्त आरोपियों ने नाबालिग पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपों के अनुसार उन्होंने नाबालिग को फावड़े के डंडे से पीटा और प्राइवेट पार्ट में फावड़े का डंडा डालने की भी कोशिश की।
ग्वालियर में 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है, छेड़छाड़ का विरोध करने पर ना केवल उसके साथ जमकर मारपीट की गई बल्कि उसका पैर भी तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं पीड़िता की बहन का कहना है कि आरोपियों ने छात्रा के कपड़े फाड़कर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डालने की कोशिश की।
इस वारदात को पड़ोस की एक महिला और उसके तीन साथियों ने अंजाम दिया। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था। छात्रा को फावड़े में लगे डंडे से पीट-पीटकर उसका पैर तोड़ दिया गया और उसके साथ बेरहमी और बर्बरता की सारी हदें पार की गईं। जिसके चलते मासूम दर्द से कराहती हुई पैर पर प्लास्टर बांधे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उसने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
आरोपों के मुताबिक शहर के उपनगर मुरार थाना में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा कुछ दिन पहले पड़ोस में दुकान चलाने वाली महिला भगवती कुशवाह के यहां कुछ सामान खरीदने गई थी। यहां आरोपी महिला ने अपने पुरुष साथियों के सामने नाबालिग से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। जिसका विरोध करते हुए वो भाग आई और घर आकर बड़ी बहन को इस बारे में बताया, जिसके बाद बड़ी बहन ने महिला को खूब खरी खोटी सुनाई। इस बात से महिला और उसका साथी जीतू कुशवाह बुरी तरह नाराज हो गए और उन्होंने नाबालिग और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के तीन दिन बाद 14 जुलाई को नाबालिग के स्कूल से घर लौटते वक्त आरोपी महिला भगवती कुशवाह और उसके साथी जीतू कुशवाह, संतोष और राहुल ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। उन्होंने नाबालिग को फावड़े के डंडे से जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में फावड़े का डंडा डालने की कोशिश की।
घायल छात्रा की बहन ने आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा, आरोपी स्थानीय सांसद भरत सिंह कुशवाह का करीबी है इसलिए उसके विरुद्ध अब तक पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। इसलिए मजबूर होकर आज घायल अवस्था में ही पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आकर मदद की गुहार लगानी पड़ी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा है कि दोनों पड़ोसियों में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। छात्रा के साथ ज्यादा मारपीट हुई है, आरोपियों ने उसका पैर तोड़ दिया है, इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के लिए कार्रवाई की जा रही है। छात्रा का फिर से मेडिकल कराकर धारा बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है और पीड़िता का फिर से स्टेटमेंट करवा कर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।