नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं मिजोरम विस चुनाव, MNF दोहराना चाहेगी इतिहास
मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां की 40-सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होना है। ऐसे में अनुमान है कि यहां पर विधानसभा चुनाव नवंबर से दिसंबर के बीच हो सकता है।
मिजोरम में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां की 40-सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होना है। ऐसे में अनुमान है कि यहां पर विधानसभा चुनाव नवंबर से दिसंबर के बीच हो सकता है। साल 2018 में यहां पर नवंबर महीने में चुनाव हुए थे। उस वक्त मिजो नेशनल फ्रंट पार्टी ने सरकार बनाई थी और फिलहाल जोरामथंग यहां के मुख्यमंत्री हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने प्रदेश की राजधानी आइजोल में यहां पर चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की थी। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी के विभिन्न नोडल अफसर और प्रमुख मौजूद थे। इस बैठक की अध्यक्षता डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा ने की थी। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया था। शर्मा ने कहा था कि चुनाव के दौरान प्रदेश में धन और बाहुबल पर रोक लगाना केंद्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी होगी।
गौरतलब है कि मिजोरम में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा मिजो नेशनल फ्रंट ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था। एमएनएफ ने यहां की 40 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके साथ ही भाजपा के लिए भी यह जीत काफी महत्वपूर्ण थी। इस बार भी भाजपा को उम्मीद होगी कि मिजोरम में पिछले विधानसभा चुनाव का जादू दोहराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।