Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़Maharashtra electionsAthawale demands RPI should get 10 to 12 seats to contest in Maharashtra

महाराष्ट्र चुनाव में केंद्रीय मंत्री अठावले की मांग, RPI(A) को लड़ने के लिए मिले 10 से 12 सीटें

  • केंद्रीय मंत्री अठावले ने मांग की है कि सत्तारुढ़ महायुति में सहयोगी उनकी पार्टी आरपीआई(ए) को आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।

Upendra Thapak पीटीआई, नागपुरSun, 22 Sep 2024 05:58 PM
share Share

केंद्रीय रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ महायुति में सहयोगी उनकी पार्टी आरपीआई(ए) को आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अठावले ने कहा कि हमारी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी। अठावले ने इसके साथ ही तीन से चार सीटों को लेकर अपनी मांग रखी कि हमें यह सीटें लड़ने के लिए चाहिए, इन सीटों में उत्तरी नागपुर, उमरेड, यवतमाल और उमरखेड़ और वाशिम शामिल हैं।

अठावले की पार्टी महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का हिस्सा है, भाजपा के नेतृत्व में इस गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी भी शामिल है।

केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमारी पार्टी ने 18 सीटों की एक संभावित सूची बनाई है, जिसको हम जल्दी ही अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ साझा करेंगे। इसमें से हमें उम्मीद है कि हमें 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी को अपने कोटे से चार- चार सीटें उनकी पार्टी के लिए देनी चाहिए।

इसी सप्ताह अठावले ने पालघर में दावा किया था कि महायुति सरकार में अजित पवार की एनसीपी के आ जाने के कारण उनसे जो मंत्री पद का वादा किया गया था वह उन्हें नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने हमारी पार्टी को कैबिनेट पद, दो निगमों की अध्यक्षता और जिला स्तरीय समिति में भूमिका का वादा किया था। लेकिन अजीत पवार की एनसीपी के गठबंधन में शामिल होने के बाद यह सब नहीं हो सका।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। वर्तमान में महायुति और महा विकास अघाड़ी के रूप में दो गठबंधन इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वर्तमान विधानसभा में भाजपा 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है उसके बाद शिवसेना के 40 और एनसीपी के 41, कांग्रेस के 40, शिवसेना( उद्धव) के 15 एनसीपी( शरद) के 13 और अन्य के 29 विधायक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें