Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़कर्नाटकKarnataka Opinion Poll 2023 Election Congress Winning BJP JDS Seats Survey Siddaramaiah CM Bommai

Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी का अनुमान, बीजेपी को तगड़ा झटका; किसे कितनी सीटें?

Karnataka Opinion Poll 2023: सर्वे में लोगों से सबसे बड़े मुद्दे पर भी सवाल किया गया, जिसपर 29 फीसदी ने बेरोजगारी, 22 फीसदी ने बुनियादी सुविधाएं, 19 फीसदी ने शिक्षा का जवाब दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुWed, 29 March 2023 07:09 PM
share Share

Karnataka Survey 2023, Karnataka Election Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का बुधवार को ऐलान कर दिया गया। राज्य में 10 मई को एक ही फेज में वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे। प्रमुख मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच में है। चुनाव का बिगुल फुंकने के साथ ही पहला ओपिनियन पोल भी सामने आया है। एबीपी न्यूज-सीवोटर द्वारा किए गए कर्नाटक ओपिनियन पोल में कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है। सर्वे में कांग्रेस अकेले बहुमत हासिल कर रही है। कांग्रेस को 115-127 सीटें तक मिलने के आसार हैं। वहीं, बीजेपी को सिर्फ 68-80 सीटें मिल सकती हैं। जेडीएस 23-35 सीटें जीत सकती है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल 224 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 113 है।  

क्षेत्रवार किसे कितनी सीटें?
ग्रेटर बेंगलुरु की 32 सीटों में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है। कांग्रेस को 15-19 सीटें, जेडीएस को एक से तीन सीटें, बीजेपी को 11-15 सीटें मिलने का अनुमान है। ओल्ड मैसूर की बात करें तो यहां भी जेडीएस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। जेडीएस को 26-27, कांग्रेस को 24-28, बीजेपी को एक से पांच सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को शून्य से एक सीट मिलने के आसार हैं। सेंट्रल कर्नाटक की 25 सीटों में कांग्रेस को 18-22, बीजेपी को 12-16, जेडीएस को एक से दो सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 00-01 सीट से संतोष करना पड़ सकता है। मुंबई कर्नाटक की बात करें तो यहां 21-25 बीजेपी, कांग्रेस 25-29, जेडीएस 00-01 सीटें हासिल कर सकती हैं। वहीं, हैदराबाद कर्नाटक रीजन में बीजेपी को 8-12, कांग्रेस 19-23, जेडीएस 00-01 सीट मिल सकती है।

मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन?
सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि राज्य में सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री कौन है? पहले नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता सिद्धारमैया हैं, जिन्हें 39 फीसदी वोट हासिल हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता और वर्तमान सीएम बसवराज बोम्मई हैं, जिन्हें 31 फीसदी वोट मिले। जेडीएस के कुमारस्वामी को 21 फीसदी और कांग्रेस के डीके शिवकुमार को तीन फीसदी लोगों ने वोट दिया है। इसके अलावा, छह फीसदी लोगों ने अन्य का चुनाव किया है। 

सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा?
सर्वे में लोगों से सबसे बड़े मुद्दे पर भी सवाल किया गया, जिसपर 29 फीसदी ने बेरोजगारी, 22 फीसदी ने बुनियादी सुविधाएं, 19 फीसदी ने शिक्षा, 13 फीसदी ने भ्रष्टाचार, 3 फीसदी ने कानून व्यवस्था, 14 फीसदी ने अन्य बताया। लोगों से सवाल किया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री से कितने फीसदी लोग खुश हैं और उनका कामकाज कैसा है तो 27 फीसदी ने अच्छा, 26 फीसदी ने औसत और 47 फीसदी ने खराब बताया। इस प्रकार सर्वे में मुख्यमंत्री बोम्मई को तगड़ा झटका लगा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें