Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़कर्नाटकkarnataka congress plan final siddaramaiah as cm and dk shivakumar single deputy cm

कांग्रेस ने सुलझाया कर्नाटक का मसला, सिद्धारमैया CM और DK शिवकुमार इकलौते डिप्टी; 20 मई को शपथ

कांग्रेस ने अपना प्लान पेश कर दिया है। इसके मुताबिक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार अकेले उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे। 

Ankit Ojha एजेंसियां, बेंगलुरुThu, 18 May 2023 12:14 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव परिणाम और कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर काफी उलझन देखने को मिल रही थी। हालांकि अब इसपर विराम लग गया है। कांग्रेस ने अपना प्लान पेश कर दिया है। इसके मुताबिक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार अकेले उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे। 

कर्नाटक के लिए कांग्रेस ने सीएम और डिप्टी सीएम का फैसला ले लिया है। राज्य के पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ऐलान किया कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। वह अकेले उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में रहेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि हम अपनी तरफ से वादा पूरा करने के लिए पांचों गारंटियों को पहली कैबिनेट में ही लागू करेंगे। 20 तारीख को दोपहर 12:30 बजे सीएम पद की और कैबिनेट के लोगों की शपथ होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा, हम आम सहमति पर विश्वास करते हैं। सिद्धारमैया अच्छे प्रशासक रहे हैं और चुनाव के दौरान भी योगदान दिया। डीके शिवकुमार डायनमिक कैंडिडेट हैं और दोंनों में बहुत ही कम अंतर है। दोनों ही कांग्रेस के लिए कीमती हैं। दोनों में ही मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है। सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से सलाह के बाद यह फैसला किया गया है कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे। 

क्यों झुके डीके शिवकुमार?

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस 135 सीटों के साथ जबरदस्त बहुमत लेकर आई है। हालांकि इसके बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही पहले मुख्यमंत्री बनने पर अड़े थे। दोनों के ही समर्थक खुलकर आमने-सामने आ गए थे। हालांकि इस मामले में कांग्रेस आलाकमान ने दखल दिया और इस मसले का हल निकाल लिया। इसके मुताबिक सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता कर्नाटक के लोगों के प्रति है। उन्होंने स्वीकार किया कि आम चुनाव को देखते हुए उन्हें कांग्रेस आलाकमान के आगे झुकना होगा। 

वहीं डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश इससे असहमत दिखे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भविष्य में हम और भी देखेंगे, अभी लंबा रास्ता बचा है। 13 मई को चुनाव के परिणाम आ गए थे। इसके बाद से अब तक कर्नाटक और दिल्ली में मुलाकातों का दौर चला। अब 20 मई को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे। इसके अलावा कुछ मंत्रियों की भी शपथ हो सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें