Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Amid Assembly Elections Ramdas Athawale will give tension to BJP in Jammu Kashmir and Haryana announced field candidates

एक नहीं दो चुनावी राज्यों में BJP को टेंशन देंगे रामदास अठावले, कुल इतनी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान

समाचार एजेंसी ANI से मंगलवार को बात करते हुए अठावले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम 16-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेंगे। हरियाणा में भी हम 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेंगे। दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार बनेगी।

Pramod Praveen एएनआई, मुंबईTue, 3 Sep 2024 08:33 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 16-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी बची सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी। इससे पहले उनकी पार्टी ने हरियाणा में भी 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। इससे पहले 2014 में वहां विधानसभा चुनाव हुए थे।

समाचार एजेंसी ANI से मंगलवार को बात करते हुए अठावले ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में हम 16-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेंगे। हरियाणा में भी हम 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेंगे। दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार बनेगी।" अठावले से पहले आरपीआई (ए) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने पहले हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना का संकेत दिया था।

कुंडली ने कहा, "अगर हम राज्य स्तर पर भाजपा के साथ गठबंधन करते हैं, तो हम इसमें 2 सीटों की मांग कर रहे हैं। अगर भाजपा के साथ कोई समझौता नहीं होता है, तो हम 8 से 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और बाकी 80 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।" पार्टी नेता मंजू छिब्बर ने कहा कि वे भाजपा से जो दो सीटें मांग रहे हैं, वे आरक्षित सीटें हैं, जिनमें अंबाला में मुलाना और करनाल में नीलोखेड़ी शामिल हैं।

उन्होंने दो टूक कहा, "अगर भाजपा हमें गठबंधन में दो सीटें देती है तो हम बाकी 8 सीटों पर भाजपा का समर्थन करेंगे। हम जिन दो सीटों की मांग कर रहे हैं, उनमें अंबाला में मुलाना और करनाल में नीलोखेड़ी सीट शामिल हैं।" उन्होंने कहा कि रिपब्लिक पार्टी भाजपा से इन दो सीटों के लिए अनुरोध करती है। हम भाजपा के साथ रहे हैं और हमेशा साथ रहेंगे लेकिन अगर भाजपा हमें दो सीट नहीं देगी तो हमें पार्टी का मनोबल बनाए रखने के लिए हरियाणा में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना पड़ेगा।" बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों में मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें