Goa Election Result: बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया गोवा में कैसे बनेगी सरकार
बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवनार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा में अगली सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों को साथ लेगी। गोवा में भाजपा के चुनाव प्रभारी फडणवीस ने एक बार फिर...
बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवनार को कहा कि उनकी पार्टी गोवा में अगली सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों को साथ लेगी। गोवा में भाजपा के चुनाव प्रभारी फडणवीस ने एक बार फिर पार्टी पर भरोसा जताने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और चुनाव में पार्टी की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया।
प्रदेश की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की है और वह बहुमत के आंकड़े से महज एक सीट दूर है। गोवा में पत्रकारों से बात करते हुए, फडणवीस ने कहा, 'भाजपा फिर से गोवा में लगभग 20 सीटें जीत रही है और हम कुछ और सीटें जीत सकते हैं। यह हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गोवा के लोगों द्वारा फिर से जताए गए विश्वास को दर्शाता है।'
यह पूछे जाने पर कि पार्टी कब सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहती है, फडणवीस ने कहा, 'भाजपा के संसदीय बोर्ड द्वारा हमें इसके बारे में सूचित करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। यह एक मानक प्रक्रिया है।' अभी भाजपा के 20 उम्मीदवार चुनकर आए हैं। MGP ने पत्र देकर समर्थन दिया है जिनके 2 उम्मीदवार हमारे साथ आएंगे। इसके साथ 3 निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा भी कुछ लोग हमारे साथ आ सकते हैं।'
इस बार गोवा चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने दो सीटों पर जीत हासिल की। बुधवार को, फडणवीस ने कहा था कि भाजपा को एमजीपी से समर्थन मिलने का भरोसा है क्योंकि दोनों पार्टियों में 'वैचारिक समानता' है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।