Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़गोवा चुनाव 2022Talks on between Congress and non-BJP leaders in Goa says P Chidambaram

गोवा के लिए क्या है कांग्रेस की अगली रणनीति? पी चिदंबरम ने बताया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि गोवा में मतगणना से पहले उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के साथ बातचीत चल रही है। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 10 मार्च को सुबह...

Ashutosh Ray एजेंसी, पणजीTue, 8 March 2022 07:08 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि गोवा में मतगणना से पहले उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के साथ बातचीत चल रही है। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 10 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगी। चिदंबरम ने कहा है कि उनको पूरा पूरा विश्वास है कि गोवावासियों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है। 

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि पहले की तुलना में आज मुझे और अधिक विश्वास हो गया है, क्योंकि मैंने प्रत्येक उम्मीदवार से बात की है। उन्होंने कहा, 'हम अन्य दलों के साथ काम करने को इच्छुक हैं। हमारा लक्ष्य गैर-भाजपा मंच बनाना और भारत के अन्य हिस्सों में भी ये प्रयास किए जा रहे हैं, तो गोवा में यह प्रयास क्यों नहीं?'

चिदंबरम की यह टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं से सम्पर्क में हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भी अन्य दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं, तो चिदम्बरम ने कहा, 'मैं सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन गोवा में हमारे नेता अन्य दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'स्पष्ट रूप से वे सभी मित्र हैं। वे सभी एक दूसरे को जानते हैं। यह (गोवा) छोटी जगह है। वे सदा कई मौकों पर मिलते रहते हैं।'

गोवा के पार्टी प्रभारी चिदम्बरम ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं। उन्होंने कहा, 'सभी निष्ठा की कसम खाते हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नजर नहीं आता कि भले हारे या जीते, लेकिन प्रत्येक उम्मीदवार पार्टी के प्रति निष्ठावान रहेगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें