Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़दिल्ली विधानसभा चुनावdelhi bjp faces protest over ticket distribution in which seats protest being seen discontent

टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में असंतोष; दिल्ली की किन सीटों पर दिख रहा विरोध?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी भाजपा को अंदरूनी बगावत का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज बताए जाते हैं। इस रिपोर्ट में जानें अब तक कहां-कहां से उठा विरोध...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी भाजपा को अंदरूनी बगावत का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज बताए जाते हैं। यह बात तब उजागर हुई जब दिल्ली भाजपा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। ऐसे में जब भाजपा 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है। नेताओं की नाराजगी पार्टी की चुनौती को और बढ़ा सकती है। इस रिपोर्ट में जानें अब तक कहां-कहां से उठा विरोध...

तुगलकाबाद से विरोध के सुर

बताया जाता है कि दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद से प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने दिल्ली भाजपा कार्यालय के गेट पर धरना दिया और निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- विक्रम बिधूड़ी तुम संघर्ष करो; मोदी से बैर नहीं, रोहतास तेरी खैर नहीं। पार्टी नेताओं ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।

पिछले चुनाव में हार गए थे विक्रम बिधूड़ी

बता दें कि विक्रम बिधूड़ी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदार हैं। 2020 के विधानसभा चुनावों में विक्रम बिधूड़ी आप के सहीराम से 13,000 से अधिक मतों से हार गए थे। बता दें कि शनिवार को घोषित उम्मीदवारों में रोहतास बिधूड़ी को तुगलकाबाद सीट से मैदान में उतारा गया है।

करावल नगर में भी विरोध लेकिन डैमेज कंट्रोल

इतना ही नहीं करवाल नगर से पांच बार विधायक चुने गए निवर्तमान विधानसभा में सबसे वरिष्ठ भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने गढ़ से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर खुले तौर पर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि कपिल मिश्रा को उनकी जगह टिकट देने का पार्टी का फैसला गलत है। इसके नतीजे 5 फरवरी को दिखाई देंगे। हालांकि अब पार्टी ने उनको मना लिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनको मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:BJP की थर्ड लिस्ट, डैमेज कंट्रोल की कोशिश, मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट
ये भी पढ़ें:कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी ने बताया, कब करेंगी नामांकन
ये भी पढ़ें:NDA में शामिल पार्टी अकेली दिल्ली चुनाव में कूदी, 15 सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार

मादीपुर और कोंडली में भी नाराजगी

पार्टी के सूत्रों का यह भी कहना है कि मादीपुर और कोंडली समेत विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से टिकट नहीं दिए जाने पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है। पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी का कहना है कि सीटें सीमित हैं और उम्मीदवार ज्यादा हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि जो लोग टिकट पाने से चूक गए, उन्हें मायूसी होगी। देर-सवेर, सभी को यह बात समझ में आ जाएगी। सभी अपनी नाराजगी छोड़कर पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे।

(पीटीआई की रिपोर्ट पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें