Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़दिल्ली चुनाव 2020BSP candidate from Badarpur Narayan Dutt Sharma attacked by unidentified men in Delhi

दिल्ली : बदरपुर सीट से BSP प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार और दिल्ली की बदरपुर सीट से मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा ने गुरुवार को दावा किया कि उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर...

Praveen Sharma नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम , Thu, 6 Feb 2020 12:54 PM
share Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार और दिल्ली की बदरपुर सीट से मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा ने गुरुवार को दावा किया कि उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) से बदरपुर सीट पर जीत दर्ज करने वाले शर्मा तब बसपा में शामिल हो गए जब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में 'आप' ने 2020 विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट दिया। शर्मा बसपा के टिकट से उसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक. एन.डी. शर्मा ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि पुलिस को हमलावरों की पहचान करनी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि हार के डर से उनके विरोधियों ने उन पर हमला कराया है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार तड़के लगभग एक बजे एक कार में लाठियों के साथ लगभग 10 लोग आए। उन्होंने मेरी कार के आगे अपनी कार लगा दी और लाठियों से मेरी कार का शीशा तोड़ दिया जिससे मेरे सिर पर चोट लग गई। शर्मा ने कहा कि विरोधियों को हार का डर है और इसलिए उन्होंने उन पर हमला किया।

— ANI (@ANI) February 6, 2020

'आप' का नाम लिए बिना शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक उम्मीदवार को 22 करोड़ रुपये में टिकट बेच दी। लेकिन यहां की जनता मेरे साथ है।

इस सीट पर 'आप' ने पूर्व कांग्रेस नेता तथा बदरपुर से दो बार विधायक रह चुके राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है। नेताजी 'आप' में जनवरी में शामिल हुए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में शर्मा को 59.3 प्रतिशत वोट मिले थे। दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान तथा 11 फरवरी को मतगणना होगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें