Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020who will be the next cm of bihar in 2020 election know what bjp said about chief minister ship of Nitish Kumar

जेडीयू को कम सीटों के बावजूद क्‍या नीतीश बनेंगे अगले सीएम? जानिए क्‍या बोली बीजेपी

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना लगातार जारी है। अभी तक आ रहे रुझानों में जनता दल यू भाजपा से काफी पिछड़ती नज़र आ रही है। भाजपा को 74 सीटों पर बढ़त है तो जनता दल यू को 50 सीटों पर। मतगणना के...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम, पटना Tue, 10 Nov 2020 02:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना लगातार जारी है। अभी तक आ रहे रुझानों में जनता दल यू भाजपा से काफी पिछड़ती नज़र आ रही है। भाजपा को 74 सीटों पर बढ़त है तो जनता दल यू को 50 सीटों पर। मतगणना के फाइनल नतीजे भी यदि ऐसे ही रहे तो जाहिर है कि भाजपा बिहार में छोटे से बड़े भाई की भूमिका में आती दिख रही है। 

अब राजनीतिक गलियारों में यह सवाल उठ रहा है कि क्‍या अब भी भाजपा बिहार में नीतीश कुमार को ही सीएम बनाएगी? कहीं ऐसा तो नहीं कि ज्‍यादा सीटों की वजह से भाजपा, बिहार सरकार में अब अपनी बड़ी भूमिका देखने लगेगी और प्रदेश के  मुखिया की कुर्सी पर अपने किसी नेता को देखना चाहेगी? बताते चलें कि भाजपा, बिहार को लेकर पहले ही सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर चुकी है कि ज्‍यादा सीटें जीतने के बाद भी एनडीए की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी.नड्डा अलग-अलग मौकों पर जनता के बीच ये ऐलान कर चुके हैं। मंगलवार को मतगणना के दौरान भाजपा के पक्ष में आ रहे रुझानों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने एक बार फिर दोहराया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा पहले ही ये ऐलान कर चुकी है। अब इस सवाल का कोई मतलब नहीं। उन्‍होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के सवाल क्‍यों उठाए जा रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड के नेता के.सी.त्‍यागी ने भी कहा कि बिहार में सीएम पद को लेकर कोई सवाल नहीं है। चुनाव के पहले से ही तय है कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। 

भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने इस प्रश्‍न पर कहा कि भाजपा भगवान श्रीराम को अपना आदर्श माने वाली पार्टी है। इसका आदर्श है,'प्राण जाए पर वचन न जाए।' बिहार में निश्चित ही नीतीश कुमार अगले मुख्‍यमंत्री बनेंगे। गौरव भाटिया ने कहा कि यह बात तथ्‍यात्‍मक रूप से सही है कि बीजेपी को ज्‍यादा सीटें मिलती दिख रहीं हैं जब आप गठबंधन में होते हैं तो जीत भी साथ होती है, हार भी साथ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें