पल-पल बदल रहे समीकरणों के बीच CM नीतीश के घर पहुंचे भाजपा के बड़े नेता, RJD ने लगाया ये आरोप
बिहार विधानसभा की 243 में से कई सीटों के परिणाम आ चुके हैं लेकिन प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी यह सस्पेंस अभी तक खत्म नहीं हुआ है। एनडीए और महागठबंधन के बीच एक-एक सीट को लेकर कांटे की...
बिहार विधानसभा की 243 में से कई सीटों के परिणाम आ चुके हैं लेकिन प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी यह सस्पेंस अभी तक खत्म नहीं हुआ है। एनडीए और महागठबंधन के बीच एक-एक सीट को लेकर कांटे की टक्कर हो रही है। दोनों के बीच फासला बेहद कम है और ऐसे में कोई नहीं जानता कि आखिरी नतीजे किसके पक्ष में होंगे? एनडीए या महागठबंधन में से बहुमत का आंकड़ा कौन छू सकेगा? या यदि बहुमत नहीं मिला तो सरकार बनाने की सूरत क्या होगी?
समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। इस बीच डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित बिहार भाजपा के कई बड़े नेता सीएम नीतीश कुमार के घर पहुंचे हैं। लेकिन भाजपा नेताओं के सीएम नीतीश के घर पहुंचने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अलर्ट मोड में आ गई है। पटना में मीडिया के सामने आए मनोज झा ने आरोप लगाया कि प्रशासन कई सीटों पर जानबूझकर नतीजे घोषित नहीं कर रहा या उनके जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा।
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से रवाना हुए। pic.twitter.com/ddAzUitybR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
मनोज झा ने सीधे तौर पर कोई आरोप तो नहीं लगाया लेकिन सीएम के घर पर जुटे भाजपा नेताओं का जिक्र किया और प्रशासन पर देरी का आरोप लगाया। मनोज झा ने कहा कि अंत में जीत राजद की ही होगी। चाहे इसमें कुछ घंटे और लग जाएं।
88 प्रतिशत से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है। अभी देर रात तक गिनती चलेगी। शाम साढ़े 6 बजे तक एनडीए 123 सीट पर तो महागठबंधन 112 पर आगे चली रही है। रुझानों के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी बिहार में सीटों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और 73 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जबकि राजद दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, राजद अभी 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए में जदयू 50 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए है।
देर रात तक आएंगे नतीजे: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे। कोरोना संकट काल में कई सावधानियों के साथ वोटों की गिनती हो रही है, साथ ही काउंटिंग बूथ की संख्या भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. दोपहर ढाई बजे तक करीब 1.34 करोड़ वोट गिने गए, वहीं शाम छह बजे तक तीन करोड़ से ज्यादा की गिनती हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।