Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020Voters rejected maximum veterans leaders who changed their seats or party in Bihar Assembly elections 2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पाला बदलने वाले तमाम दिग्गजों को वोटरों ने नकारा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद, जदयू और कांग्रेस के करीब दर्जनभर नेताओं ने इस बार नया चुनावी अखाड़ा बदल लिया था। इनमें से कुछेक को छोड़ दें तो अधिकांश के लिए यह प्रयोग नुकसानदेह साबित हुआ।...

Sunil Abhimanyu पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Wed, 11 Nov 2020 07:12 AM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद, जदयू और कांग्रेस के करीब दर्जनभर नेताओं ने इस बार नया चुनावी अखाड़ा बदल लिया था। इनमें से कुछेक को छोड़ दें तो अधिकांश के लिए यह प्रयोग नुकसानदेह साबित हुआ। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिन लोगों का चुनाव क्षेत्र बदलना फायदेमंद रहा उनमें राजद के तेजप्रताप यादव, जदयू के मदन सहनी और कांग्रेस के विजय शंकर दूबे शामिल हैं।

राजद के सर्वाधिक आधा दर्जन नेता इस बार अपना चुनाव क्षेत्र बदलकर दूसरी सीटों से चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव महुआ सीट छोड़ हसनपुर से लड़े और जीत दर्ज की। राजद के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी अलीनगर की जगह केवटी गए मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव बहादुरपुर की जगह हायाघाट से और जदयू छोड़ राजद का दामन थामने वाले  अमरनाथ गामी हायाघाट की जगह दरभंगा से चुनाव लड़े मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम राजापाकड़ की जगह पातेपुर से लड़े पर जीत नहीं सके। सीट बदलने वाले राजद के यदुवंश कुमार यादव को निर्मली की जनता ने नकार दिया।

एक मंत्री को स्वीकारा, दूसरे को नकारा
2015 में घोसी से जीतने वाले कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने सीट बदलकर जहानाबाद का रुख किया था लेकिन उन्हें हार नसीब हुई। नए क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर अपना भरोसा नहीं जताया। वहीं सीट बदलकर दरभंगा के गौड़ा बौराम से बहादुरपुर से चुनाव लड़ने वाले सरकार के मंत्री मदन सहनी को नए क्षेत्र की जनता ने हाथों-हाथ लिया और उन्हें जीत की माला पहनाई।

कांग्रेस के दूबे जीते, अशोक हारे
पूर्व मंत्री बिजय शंकर दुबे पिछली बार मांझी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इसबार पार्टी ने उन्हें महाराजगंज से उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गये। इसी तरह कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता डा. अशोक कुमार पिछली बार रोसड़ा से चुनाव जीते थे। इस बार उन्होंने कुशेश्वर स्थान से अपनी किस्मत आजमाई है वह चुनाव हार गये। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें