हसनपुर विधानसभा सीट पर RJD के तेज प्रताप ने जीत दर्ज की
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज कर ली है। हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ थ। इस वीवीआईपी सीट से पूर्व...
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज कर ली है। हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ थ। इस वीवीआईपी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दंपति लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई चुनावी मैदान में थे। 2015 में तेजस्वी के साथ ही अपना राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले तेज प्रताप यादव महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे।
हसनपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट
हसनपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा जदयू से वर्तमान विधायक राजकुमार राय, पप्पू यादव की पार्टी जाप से अर्जुन प्रसाद यादव, लोजपा से युवा मनीष सहनी, आम अधिकार मोर्चा से दिलीप कुमार, राष्टीय जन विकास पार्टी के भानु पंडित, राष्ट्र सेवा दल से विरेन्द्र यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार आदि मैदान में थे।
हसनपुर विधानसभा सीट का इतिहास और जातीय समीकरण
राघोपुर विधानसभा सीट की ही तरह समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट यादव बहुल है। इसके बाद मुस्लिम वोटर्स हैं। अनुसूचित जाति से पासवान और रविदास वोटर भी अच्छे खासे तादाद में हैं। यहां अबतक 13 बार चुनाव हुआ। इसमें तीन बार जदयू, दो-दो बार आरजेडी, जनता दल और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के विधायक चुने गए। जबकि एक-एक बार कांग्रेस, जनता पार्टी, जनता पार्टी (सेक्युलर) और सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की। अभी तक बीजेपी यहां एक बार भी जीत नहीं पाई है। 2015 के चुनाव में इस सीट से जदयू के राज कुमार राय आरएलएसपी के विनोद चौधरी को 29600 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार विधायक बने। इससे पहले इस सीट से आरजेडी के सुनील कुमार पुष्पम ने फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में जीतकर विधानसभा पहुंचे। पिछड़े इलाकों में शुमार हसनपुर सीट से गजेंद्र प्रसाद हिमांशु विभिन्न दलों के टिकट पर 7 बार विधायक चुने गए। 1967 और 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर वे विधायक बने। 1972 में सोशलिस्ट पार्टी से, 1977 में जनता पार्टी और 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) के टिकट पर, 1990 में जनता दल के टिकट पर और 2000 में जदयू के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।
हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में वोटों का गणित
कुल मतदाता- 2 लाख 91 हजार 992
पुरूष मतदाता - 1 लाख 54 हजार 453
महिला वोटर्स- 1 लाख 37 हजार 531
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।