जीत के लिए तेजप्रताप ने हसनपुर की जनता को दिया धन्यवाद, ट्वीट में लिखा-'हसनपुर जीत गेल छिऽअई'
बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर की मतगणना चल रही है। अभी भी एनडीए और महागठबंधन के बीच 'नेक टू नेक' लड़ाई की स्थिति है। इस बीच हसनपुर सीट से जीते लालू यादव-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप...
बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर की मतगणना चल रही है। अभी भी एनडीए और महागठबंधन के बीच 'नेक टू नेक' लड़ाई की स्थिति है। इस बीच हसनपुर सीट से जीते लालू यादव-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी जीत के लिए हसनपुर की जनता को बधाई दी। तेजप्रताप ने अपने ट्वीटर हैंडल पर विक्ट्री का साइन बनाते हुए लिखा- 'आंहां सभैं के आशीर्वाद से हसनपुर जीत गेल छिऽअई। हसनपुर के महान जनता सभैं के खूब-खूब धन्यवाद देई छिऽअई।' यानी 'आप सब के आशीर्वाद से हसनपुर जीत गया । हसनपुर की महान जनता सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहा हूं।'
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज कर ली है। हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ थ। इस वीवीआईपी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दंपति लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बड़े भाई चुनावी मैदान में थे। 2015 में तेजस्वी के साथ ही अपना राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले तेज प्रताप यादव महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे।
आंहां सभैं के आशीर्वाद से हसनपुर जीत गेल छिऽअई।✌️
हसनपुर के महान जनता सभैं के खूब-खूब धन्यवाद देई छिऽअई।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी है। कई सीटों के नतीजे आने लगे हैं, लेकिन ज्यादातर सीटों पर 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रिजल्ट नहीं घोषित हो सका है। चुनाव आयोग के रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सीटों के मामले में आरजेडी बीजेपी से आगे निकल गई है। आरजेडी 56 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 19 सीटों पर जीत चुकी है। वहीं, बीजेपी 56 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आरजेडी से एक कम 18 सीटों पर विजयी रही है। रात आठ बजे तक, एनडीए गठबंधन को 124 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं, आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग धीमी रफ्तार से चल रही है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बिहार में कुल 7.3 करोड़ मतदाताओं में से 57.09 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।